बांकुड़ा, । बांकुड़ा जिले के रायपुर-हलुदकानाली राज्य सड़क पर
गुरुवार देर रात हुए सड़क हादसे में एक पूर्व रेलकर्मी की मौत हो गई, जबकि
बाइक सवार गंभीर रूप से घायल हो गया। मृतक की पहचान पुरानडिही निवासी 64
वर्षीय आदित्य महतो के रूप में हुई है।
पुलिस सूत्रों के अनुसार,
आदित्य महतो गुरुवार रात पैदल घर लौट रहे थे। उसी समय मदनडिही निवासी रमेेश
महतो बाइक से रायपुर की ओर जा रहे थे। रायपुर के पीड़रा गांव के समीप बाइक
अनियंत्रित होकर आदित्य को टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जोरदार थी कि दोनों
सड़क पर गिर पड़े।
स्थानीय लोगों ने तुरंत दोनों को खंतऱा महकमा
अस्पताल पहुंचाया, जहां चिकित्सकों ने आदित्य महतो को मृत घोषित कर दिया।
गंभीर रूप से घायल रमेेश महतो के सिर व चेहरे पर कई चोटें आई हैं। प्राथमिक
उपचार के बाद उन्हें बांकुड़ा मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल रेफर किया गया।
पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और दुर्घटना के कारणों की जांच शुरू कर दी है।

