नई
दिल्ली। अरुण फूड सर्विसेज प्राइवेट लिमिटेड ने
राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली के चाणक्यपुरी में रेल कोच रेस्टोरेंट खोला है।
इसका उद्घाटन अरुण ग्रुप ऑफ कंपनीज के चेयरमैन सुरेश राणा ने शुक्रवार को
किया। इस अवसर पर अरुण फूड सर्विसेज प्राइवेट लिमिटेड के निदेशक सचिन राणा,
अरुण फूड सर्विसेज के जीएम ऑपरेशन नितिन लोचब, ऑपरेशन मैनेजर परवेश वर्मा
सहित अन्य गणमान्य नागरिक मौजूद रहे l
सचिन राणा ने पत्रकारों को
बताया कि रेस्टोरेंट सप्ताह के सातों दिन सुबह 11 से रात 11 बजे तक खुलेगा।
इसके अंदर 40 लोगों के बैठने की व्यवस्था है और बाहर करीब 15 लोग बैठ सकते
हैं। नितिन लोचब ने कहा कि रेल कोच रेस्तरां की डिजाइन युवाओं और
परिवारों को आकर्षित करेगी। बाहरी और आंतरिक भाग ट्रेन जैसा दिखता है। लोचब
ने कहा कि कंपनी दिवाली और त्योहारी सीजन के अवसर पर 20 प्रतिशत की विशेष
छूट दे रही है।
इस रेस्टोरेंट के परिचालन प्रबंधक प्रवेश वर्मा ने
बताया कि कपासा नाम से शुरू किए गए इस रेल कोच रेस्टोरेंट में वेज एवं नॉन
वेज व्यंजन के साथ रेल म्यूजिक का भी आनंद लिया जा सकेगा l यहां इंडियन
फूड, इटैलियन फूड, पेस्ट्रीज ऐंड आइसक्रीम की वृहद रेंज उपलब्ध है l किट्टी
पार्टी, बर्थडे पार्टी एवं एनिवर्सरी के लिए स्पेशल ऑफर उपलब्ध l