BREAKING NEWS

logo

सुकमा : नक्सलियों ने जारी किये हापाटोला मुठभेड़ में मारे गये 29 में से 27 नक्सलियों के नाम


सुकमा । नक्सलियों के दण्डकारण्य आदिवासी महिला संगठन की प्रवक्ता रामको ने आज गुरुवार को एक प्रेस वक्तव्य जारी कर कांकेर जिले के थाना छोटेबेटिया क्षेत्र अंर्तगत बिनागुंडा एवं कोरोनार के मध्य हापाटोला के जंगल में मंगलवार को हुए मुठभेड में मारे गये 29 नक्सलियों में से 27 नक्सलियों की पहचान स्वयं नक्सलियों ने कर ली है। नक्सली प्रवक्ता रामको ने इसकी सूची जारी करते हुए यह भी कहा कि इसमें कुछ मृतकों का नाम पुलिस द्वारा गलत बताया जा रहा है।



उल्लेखनीय है कि इसी माह 16 अप्रैल को बस्तर के कांकेर जिले में सुरक्षाबलों को बड़ी सफलता मिली, और मारे गए 29 नक्सलियों में से पुलिस ने 16 नक्सलियों की शिनाख्तगी कर ली, जबकि बचे अन्य नक्सलियों की पहचान नहीं हो पाई है। इसी बीच नक्सलियों की आदिवासी महिला संगठन दण्डकारण्य की प्रवक्ता रामको ने प्रेस नोट जारी कर कहा कि कांकेर के छोटे बेठिया थाना अंतर्गत बिनागुंडा एवं कोरोनार के मध्य हापाटोला मुठभेड़ में मारे गए उनके साथियों के नाम मुठभेड़ के तुरंत बाद जो प्रचार किया जा रहा है, वह सही नहीं हैं। नक्सली प्रवक्ता ने जारी पर्चे में लिखा है, कि इससे लोगों में अपने बेटे-बेटियों को लेकर बहुत से लोगों में चिंताजनक परिस्थिति बनी हुई है। मारे गए 29 नक्सलियों में से 27 नक्सलियों के नाम भी आदिवासी महिला संगठन की प्रवक्ता रामको ने जारी किए हैं।



नक्सलियों द्वारा जारी मृत नक्सलियों के नाम में शंकर निवासी जिला वारंगल, बदरू-करिगुंडम, अनिता-पूर्व बस्तर खोन्डोम, विनोद-मानपुर, रीता-मानपुर, रमेश-ओयम भैरमगढ़, बचनु-गंगालूर, सुरेखा-गढ़चिरौली (महाराष्ट्र), कविता-नेण्डूर, रजिया-आदिलाबाद, भूमे-दक्षिण बस्तर अपेल गाँव, कार्तिक-पश्चिम बस्तर मरूम गाँव, रोशन-दरभा डिविजऩ, देवाल-गंगालूर पीड़िया, दिनू गुड्डू-दुरदा, अन्वेश-दक्षिण बस्तर उकूड़, जनिला उफऱ् मोदी कोवादी-बस्तर कोरेन्जेड़, संजिला मड़कम-बस्तर करका, गीता ताकिलोड-इंद्रावती, राजू कुरसाम-परकेली, शर्मिला इंद्रावती-बटवेड़ा, सुनिला-इंद्रावती रेकावाई, शंतिला-उत्तर बस्तर कुम्डीगुड़ा, पिन्टो गटूम वजनात-उत्तर बस्तर, वटेकल शीला-इंद्रावती ऊतला, जैनी उत्तर बस्तर-वटेकल है। वहीं दो नक्सलियों का विवरण नक्सलियों ने उपलब्ध नहीं होने की बात कही है।