हल्द्वानी,। राष्ट्रीय खेल 2024 के तहत रविवार को महिला फुटबॉल
प्रतियोगिता में कड़ी टक्कर देखने को मिली, जहां टीमें अपने-अपने पूल में
दबदबा बनाने के लिए संघर्ष कर रही हैं। शुरुआती मुकाबलों में हरियाणा,
ओडिशा, पश्चिम बंगाल और दिल्ली ने जीत दर्ज कर अपने इरादे स्पष्ट कर दिए।
हरियाणा की धमाकेदार जीत
पूल
ए के तहत खेले गए मुकाबले में हरियाणा ने तमिलनाडु के खिलाफ जोरदार
प्रदर्शन करते हुए 7-0 की शानदार जीत दर्ज की। टीम ने शुरू से ही आक्रामक
खेल दिखाया और विरोधियों को वापसी का कोई मौका नहीं दिया। इसी पूल के एक
अन्य मुकाबले में ओडिशा ने सिक्किम को 5-1 से हराकर अपनी ताकत का प्रदर्शन
किया।
पश्चिम बंगाल और दिल्ली की प्रभावी शुरुआत
पूल बी के
मुकाबलों में पश्चिम बंगाल ने मेजबान उत्तराखंड को 2-0 से हराया। पूरे खेल
के दौरान पश्चिम बंगाल की टीम ने नियंत्रण बनाए रखा और अपने विरोधी को हावी
होने का मौका नहीं दिया। दूसरी ओर, दिल्ली ने एक कड़े मुकाबले में मणिपुर
को 2-1 से मात देकर शानदार शुरुआत की।
हल्द्वानी में जारी इस
हाई-एनर्जी टूर्नामेंट में टीमें अगले दौर में जगह सुरक्षित करने के लिए
अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन कर रही हैं। जैसे-जैसे प्रतियोगिता आगे बढ़ेगी,
रोमांचक मुकाबलों का सिलसिला जारी रहेगा।
राष्ट्रीय खेल : महिला फुटबॉल में हरियाणा, ओडिशा, पश्चिम बंगाल और दिल्ली का दबदबा
