खूंटी, । खूंटी के बड़ाईक टोली में नव निर्मित श्री श्री पंचमुखी
हनुमान मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा समारोह मंगलवार 25 मार्च को आयोजित किया
जाएगा।
राम सेना, श्री श्री हनुमान मंदिर समिति की ओर से जारी
विज्ञप्ति में बताया गया कि 25 मार्च को सुबह सात बजे से कलश यात्रा निकाली
जाएगी, जो खूंटी महादेव मंडा से शुरू होकर नगर भ्रमण करते हुए कर्रा रोड
बड़ाईक टोली तक आयेगी। प्राण प्रतिष्ठा अनुष्ठान, पूजन-हवन और अन्य धार्मिक
कार्यक्रम होंगे। संध्या छह बजे आरती के बाद प्रसाद वितरण किया जाएगा। रात
नौ बजे राम भजन होगा।