BREAKING NEWS

logo

सावन के आखरी सोमवार को दूधेश्वरनाथ मंदिर में जलाभिषेक के लिए परिवार के साथ पहुंचे सुरेश रैना


गाजियाबाद। सावन के आखरी सोमवार को ऐतिहासिक पीठ दूधेश्वरनाथ मंदिर में भगवान शिव के जलाभिषेक व पूजा अर्चना के लिए भक्ति की लंबी-लंबी कतारें लगी रही। सुबह से ही मंदिर परिसर में लंबी लाइन लगी रही। इस बीच भारतीय क्रिकेट टीम के खिलाड़ी सुरेश रैना परिवार के साथ दुदेश्वरनाथ मंदिर पहुंचे और भगवान भोले का जलाभिषेक किया। इस दाैरान हर-हर महादेव के जयघोष से मंदिर परिसर गुंजायमान रहा। इतना ही नहीं श्रद्धालु बम-बम भोले, जय भोलेनाथ का उद्घोष करते रहे।

मंदिर के महंत नारायण गिरी का कहना है कि इस दिन उपवास रखने से सुख-समृद्धि का आशीर्वाद प्राप्त होता है। उन्होंने कहा कि हिंदू धर्म में सावन माह को पूजा पाठ के लिए अधिक शुभ माना गया है। इस दौरान चातुर्मास होने के कारण पूरी सृष्टि का संचालन भगवान शिव के हाथों में होता है। इसलिए इस माह में सभी शुभ मांगलिक कार्यक्रम में भोलेनाथ की कृपा बनी रहती है।