प्रणामी ट्रस्ट की ओर से संचालित पुंदाग स्थित सुप्रसिद्ध राधा- कृष्ण मंदिर में गर्मी को देखते हुए मंदिर की समय सारणी परिवर्तन किया गया है। प्रबंधन कमेटी ने बुधवार को बताया कि सोमवार से शनिवार तक मंदिर का पट खुलने का समय प्रतिदिन प्रातः 5.30 बजे होगा।
वहीं मंदिर के पट बंद होने का समय दोपहर 12.30 बजे रहेगा। मंदिर का पट पुनः शाम चार बजे खोला जाएगा और रात्रि नौ पुन: बजे बंद होगा।शाम 6.30 बजे से होगी आरती भगवान श्री कृष्ण की आरती का समय प्रतिदिन संध्या 6.30 बजे से शाम सात बजे तक निर्धारित किया गया है। वहीं रविवार को मंदिर का पट प्रातः 5.30 बजे से दोपहर एक बजे तक खुला रहेगा और दापेहर तीन बजे से रात्रि नौ बजे तक खुला रहेगा। प्रणामी ट्रस्ट के प्रवक्ता संजय सर्राफ ने बताया कि मंदिर कमिटी ने बताया कि प्रत्येक रविवार को दोपहर 12 बजे से अन्नपूर्णा महाप्रसाद भंडारा और भजन संध्या का आयोजन किया जाता है।