BREAKING NEWS

logo

राधाकृष्ण मंदिर में रामनवमी और नवरात्र महोत्सव धूमधाम से मनाने का निर्णय





रांची कृष्णा नगर कॉलोनी स्थित श्री राधाकृष्ण मंदिर में श्रीरामनवमी और नवरात्र महोत्सव को धूमधाम से मनाने का निर्णय लिया गया है।



मीडिया प्रभारी अरुण जासूजा ने रविवार को जानकारी देते हुए बताया कि 28 मार्च को सुबह 7 बजे शिव दुर्गा मंदिर से 108 महिलाएं कलश यात्रा निकालेंगी। यह यात्रा हरिओम मंदिर, काली मंदिर, भक्ति चौक और झंडा चौक से होते हुए श्री राधाकृष्ण मंदिर पहुंचेगी।

29 मार्च को शाम 4 बजे से सुंदरकांड का सामूहिक पाठ मंदिर प्रांगण में होगा। 30 मार्च को नवरात्र के दौरान सुबह सात बजे से 10 बजे तक श्री दुर्गा का सप्तशती का पाठ होगा और छह अप्रैल तक जारी रहेगा।