हरिद्वार,। श्रवण नाथ नगर स्थित श्री गुरु तारकेश्वर धाम आश्रम में
पंजाब से पधारे संतों ने ब्रह्मलीन तारा बाबा महाराज का स्मृति दिवस
मनाया। इस दौरान उन्होंने तारा बाबा को श्रद्धा सुमन अर्पित करते हुए एक
महान संत बताया। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए बाबा बिहारी जी समाध के
मुख्य सेवक महंत गुलाब राय गुर्जर महाराज ने कहा है कि महापुरुषों का अवतरण
सनातन संस्कृति के लिए वरदान है। विश्व पटल पर भारतीय सनातन संस्कृति को
संजोने में हजारों तपस्वी संत महापुरुषों ने अपना जीवन समर्पित किया है।
ब्रह्मलीन तारा बाबा महाराज उच्च कोटि के विद्वान एवं तपस्वी संत थे।
राष्ट्र निर्माण में उनका अतुल्य योगदान हमेशा स्वर्णिम अक्षरों में अमर
रहेगा।
महंत निर्मल दास महाराज युवा एवं ऊर्जावान संत है।
तारकेश्वर धाम आश्रम के माध्यम से विश्व भर में भारतीय संस्कृति एवं सनातन
धर्म की पताका को फहरा रहे हैं। संत समाज उनके उज्जवल भविष्य की कामना करता
है। श्री गौ गंगा धाम सेवा ट्रस्ट के अध्यक्ष महंत निर्मल दास महाराज ने
कहा कि संतो का जीवन परमार्थ को समर्पित होता है। महंत गुलाब राय गुर्जर
महाराज वयोवृद्धावस्था में भी धर्म के प्रचार प्रसार में अपना जीवन समर्पित
करते हुए संतों की सेवा कर रहे हैं। युवा संतों के लिए वह प्रेरणा के
स्रोत है। ब्रह्मलीन तारा बाबा महाराज विलक्षण प्रतिभा के धनी संत थे। उनके
द्वारा संचालित सेवा प्रकल्पों का लाभ भारतवर्ष में हजारों निराश्रितों को
प्राप्त हो रहा है संत समाज के लिए यह गौरव का विषय है। युवा भारत साधु
समाज के अध्यक्ष महंत शिवानंद महाराज ने कहा कि संतों का जीवन निर्मल जल के
समान होता है। ब्रह्मलीन तारा बाबा महाराज का आदर्श पूर्ण जीवन हम सभी के
लिए युगों युगों तक प्रेरणादाई रहेगा। इस अवसर पर स्वामी हरिहरानंद, स्वामी
रविदेव शास्त्री मंहत सुतिक्षण मुनि, महंत श्रवण मुनी, महंत दिनेश दास,
गगन खुराना, मदन मिड्डा, आचार्य योगेंद्र मिश्रा पंडित रामचंद्र सहित कई
श्रद्धालु भक्त उपस्थित रहे।