कोलकाता: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की शनिवार को रानाघाट में
होने वाली रैली से पहले आरोप-प्रत्यारोप का दौर जारी है। प्रधानमंत्री मोदी
की एक सोशल मीडिया पोस्ट के जवाब में तृणमूल कांग्रेस ने पलटवार किया है।
पार्टी ने केंद्र सरकार पर बंगाल के साथ भेदभाव का आरोप लगाया है।
इन सभी आरोपों के बावजूद तृणमूल कांग्रेस ने कहा कि
बंगाल मेहमानों का स्वागत करता है। पार्टी ने गर्व से उल्लेख किया कि
पिछले साल देश में दूसरी सबसे अधिक विदेशी पर्यटक बंगाल में आए और वे
प्रधानमंत्री मोदी का भी स्वागत करेंगे।
बंगाल दौरे को लेकर प्रधानमंत्री के ट्वीट पर तृणमूल का पलटवार
प्रधानमंत्री
मोदी ने एक्स पर पोस्ट कर बताया था कि वे शनिवार 20 दिसंबर की दोपहर
रानाघाट में भाजपा की रैली को संबोधित करेंगे। उन्होंने कहा कि पश्चिम
बंगाल के लोग केंद्र सरकार की जनहितकारी योजनाओं से लाभान्वित हो रहे हैं,
लेकिन तृणमूल कांग्रेस के कुशासन के कारण हर क्षेत्र में पीड़ित हैं।
उन्होंने आरोप लगाया कि तृणमूल कांग्रेस की लूट और धमकी सभी सीमाएं पार कर
चुकी है, इसीलिए भाजपा जनता की उम्मीद है।
इसके जवाब में तृणमूल
कांग्रेस ने शुक्रवार रात अपने आधिकारिक एक्स हैंडल से मोदी को "मन की बात
प्रधानमंत्री" कहते हुए तीखा जवाब दिया। तृणमूल कांग्रेस ने आरोप लगाया कि
केंद्र सरकार बंगाल के लगभग दो लाख करोड़ रुपये के वाजिब बकाये रोके हुए
है,
जबकि 2017-18 से 2023-24 के बीच राज्य से साढ़े छह लाख करोड़ रुपये से
अधिक जीएसटी और प्रत्यक्ष कर वसूला गया है। पार्टी ने आरोप लगाया कि पीएम
मोदी हर मौके पर बंगाल के सांस्कृतिक, आध्यात्मिक और सभ्यतागत प्रतीकों का
अपमान करते हैं।
