शिमला,। भारतीय जनता पार्टी (भा.ज.पा.) के प्रदेश अध्यक्ष राजीव
बिन्दल ने कांग्रेस सरकार पर तीखा हमला करते हुए कहा कि हिमाचल प्रदेश में
कांग्रेस सरकार के तीन वर्ष पूरे होने के बावजूद राज्य की जनता को कोई ठोस
लाभ नहीं मिला है। बिन्दल ने बुधवार काे एक बयान में कहा कि तीन साल के
बाद भी मुख्यमंत्री, उप मुख्यमंत्री और मंत्रीगण सिर्फ भारतीय जनता पार्टी
का नाम लेने में व्यस्त हैं, लेकिन राज्य की विकास दर ठप है और सरकार ने जन
कल्याण के लिए एक भी नई योजना शुरू नहीं की है।
बिन्दल ने
स्वास्थ्य क्षेत्र को लेकर कहा कि हिमकेयर योजना, जो कि भाजपा शासन में
लाखों प्रदेशवासियों के लिए लाभकारी साबित हो रही थी, उसे बंद कर दिया गया
है। इसके बाद भी कांग्रेस सरकार कोई नई योजना नहीं ला पाई। उन्होंने
आयुष्मान भारत योजना का भी जिक्र करते हुए कहा कि यह केन्द्र सरकार की
योजना है, जिसका लाभ भी हिमाचल प्रदेश में आम जनता को नहीं मिल रहा है।
इसके परिणामस्वरूप, प्रदेश के लोग इलाज के लिए दर-दर की ठोकरें खाने को
मजबूर हैं।
बिन्दल ने 108 एम्बुलेंस सेवा की खराब स्थिति का उल्लेख
करते हुए कहा कि यह सेवा पूरी तरह से पटरी से उतर गई है। एम्बुलेंस समय पर
नहीं पहुंचती और जब कोई कॉल करता है, तो एम्बुलेंस 2-3 घंटे से पहले नहीं
पहुंच पाती, जिससे गंभीर मरीजों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ता है।
पूर्व
भाजपा सरकार की हिमकेयर योजना बंद करने और आयुष्मान भारत योजना के लाभ से
जनता को वंचित करने के बाद भी प्रदेश सरकार ने कोई नई स्वास्थ्य योजना शुरू
नहीं की। बिन्दल ने कहा कि यह सरकार प्रदेश की जनता को खाली हाथ छोड़कर
अपनी जिम्मेदारियों से भाग रही है। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार के तीन
साल पूरे हो जाने के बाद भी न तो बेरोजगारी का हल निकाला गया और न ही
युवाओं के कल्याण के लिए कोई ठोस कदम उठाए गए।
प्रदेश के युवाओं और
बेरोजगारों की समस्याओं पर बोलते हुए बिन्दल ने कहा कि कांग्रेस सरकार ने
विधानसभा चुनाव से पहले एक लाख सरकारी नौकरियां और पांच लाख रोजगार देने का
वादा किया था, लेकिन तीन साल बाद भी न तो किसी को नौकरी मिली और न ही
रोजगार के अवसर प्रदान किए गए। उन्होंने कहा कि प्रदेश का युवा आज भी
बेरोजगारी के झंझावात में फंसा हुआ है और राज्य सरकार की ओर से कोई नई
योजना सामने नहीं आई है, जिससे बेरोजगारों का भविष्य संवर सके।
महिलाओं
के उत्थान और गरीबों के कल्याण के लिए भी इस सरकार ने कोई ठोस योजना शुरू
नहीं की। यदि किसी योजना की शुरुआत हुई है तो वह संस्थानों को बंद करने की
योजना है, जो जनता के हित में नहीं है। डॉ. बिन्दल ने मुख्यमंत्री से अपील
की कि वे केवल व्यवस्था परिवर्तन की बातें करने के बजाय असली काम करें।
उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री अपनी योजनाओं को सही तरीके से लागू करने में
विफल रहे हैं और उनका ध्यान केवल भाजपा और प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को
गाली देने पर केंद्रित है।
उन्होंने कहा कि हिमाचल प्रदेश की जनता
अब जानना चाहती है कि कांग्रेस सरकार ने तीन साल में जनहित में एक भी योजना
शुरू की हो तो उसे सार्वजनिक किया जाए।
कांग्रेस राज के तीन साल में विकास ठप, कोई नई योजना शुरू नहीं हुई : राजीव बिन्दल
