BREAKING NEWS

logo

लोस चुनाव : उप्र के मतदान वाले जिलों में ईवीएम गड़बड़ होने की शिकायतें मिलीं



लखनऊ। उत्तर प्रदेश के प्रथम चरण में आठ सीटों पर मतदान हो रहा है। मतदान को अभी कुछ घंटे नहीं बीते की ईवीएम खराब होने शिकायतें शुरू हो गयी है। जनपद रामपुर में यह खबर है कि आधे घंटे तक मतदान प्रभावित रहा।

उत्तर प्रदेश की सहारनपुर, कैराना, मुजफ्फरनगर, बिजनौर, नगीना (अ0जा0), मुरादाबाद, रामपुर तथा पीलीभीत लोकसभा सीटों पर प्रथम चरण का मतदान जारी है। मतदान बूथों पर मतदाता सुबह से ही लाइन में लगे हुए हैं। ऐसे में कई बूथों पर ईवीएम के गड़बड़ होने के मामले भी सामने आ रहे हैं।

जनपद मुरादाबाद में बूथ संख्या 166 पर ईवीएम मशीन में खराबी के कारण समय से मतदान शुरू नहीं हो सका। पीठासीन अधिकारी की सूचना पर माइक्रो ऑब्जर्वर भानु प्रताप सिंह ने दूसरी ईवीएम की व्यवस्था कराई। मॉकपोल की कार्रवाई पूरी होने के बाद संबंधित बूथ पर कुछ ही देर में मतदान शुरू हो सका।

इसी तरह जनपद रामपुर के मोहल्ला झंडा स्थित हामिद इंटर कॉलेज के बूथ संख्या 86 पर वोटिंग शुरू नहीं हुई। आधा घंटे के करीब मतदान प्रभावित रहा। मोहल्ला झंडा स्थित हामिद इंटर कॉलेज में मतदान प्रभावित होने के बाद जिलाधिकारी और एसएसपी पहुंचे।

सहारानपुर जनपद के कैराना क्षेत्र के एक बूथ संख्या 227 पर ईवीएम खराब होने की शिकायत मिली। पीलीभीत में बीसलपुर के ही परिषदीय उच्च प्राथमिक विद्यालय मतदान केंद्र पर ईवीएम के खराब होने से पौन घंटे मतदान बाधित रहा।