लखनऊ। उत्तर प्रदेश के उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने
संसद में विपक्ष के नेता को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि बहुरंगी प्रतिभा के
धनी राहुल गांधी को न सत्ता का शिष्टाचार पता है और न ही विपक्ष का शऊर
है।
केशव प्रसाद मौर्य ने अपने सोशल मीडिया एकाउंट एक्स पर लिखा कि
सत्ता में रहने पर राहुल गांधी अपनी सरकार का अध्यादेश फाड़ते थे और अब
बतौर विपक्ष का नेता होने पर दस मिनट शांति से संसद में बैठ नहीं सकते।
आगे
केशव लिखते हैं कि हो सकता है कि इस ट्वीट पर उनके दरबारी अखिलेश यादव फिर
भड़क उठें। यह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सरकार की देन है कि राहुल गांधी
आप कांग्रेस के सभी सदस्यों को साथ लेकर श्रीनगर के लालचौक पर आराम से
काफ़ी पी सकते हैं। भाजपा ही वर्तमान, भाजपा ही भविष्य।