BREAKING NEWS

logo

भाजपा द्वारा 2024 के लिए जारी घोषणा पत्र ही मोदी जी की गारंटी: मन्हास


उधमपुर । भारतीय जनता पार्टी के पूर्व राज्यसभा सदस्य शमशेर सिंह मन्हास ने सोमवार को एक प्रेस वार्ता की, जिसमें जिला अध्यक्ष अरुण गुप्ता, राज्य युवा मोर्चा महामंत्री अखिल, जिला मीडिया इचार्ज भारती शर्मा भी उपस्थित रहे।

इस अवसर पर शमशेर सिंह मन्हास ने कहा कि भाजपा ने 2024 लोकसभा चुनाव के लिए अपना घोषणा पत्र जारी कर दिया है और यही मोदी जी की गारंटी है। इसे संकल्प पत्र के नाम से जारी किया गया है। पार्टी का ये संकल्प पत्र रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह की अध्यक्षता में तैयार किया गया है और माननीय प्रधानमंत्री नरेंन्द्र मोदी जी ने खुद आगामी लोकसभा चुनाव का घोषणा पत्र नई दिल्ली में जारी किया। इस संकल्प पत्र के केंद्र में गरीब, किसान, महिला और युवा वर्ग को रखा गया है, जिसे पीएम मोदी अपने चुनाव अभियान में चार जातियां बताते आए हैं।



76 पेज के संकल्प पत्र में भाजपा ने पांच साल तक प्रधानमंत्री राशन योजना के जारी रहने, 70 साल तक के बुजुर्गों को आयुष्मान योजना का लाभ देने, उज्जवला योजना को आगे बढ़ाने, लखपति दीदी-ड्रोन दीदी योजना को आगे बढ़ाने और 10 करोड़ किसानों को आर्थिक सहायता जारी रखने की बात कही गई है।



इसके साथ ही पार्टी ने संवेदनशील मुद्दों जैसे एक राष्ट्र, एक चुनाव और समान नागरिक संहिता को लाने का वादा भी किया है। भाजपा और माननीय प्रधानमंत्री नरेंन्द्र मोदी जी ने अनुच्छेद 370, तीन तलाक और राम मंदिर के अपने मुद्दे को पूरा करके दिखाया है, नरेंद्र मोदी जी ने कहा है कि अपना वादा पूरा करने में कोई कमी नहीं रखेंगे।



जारी संकल्प पत्र में दी गई गारंटी



1, समान नागरिक आचार संहिता का वादा किया है।



2, एक राष्ट्रए एक चुनाव का वादा किया है।



3, भाजपा ने अगले पांच साल तक राशन योजना जारी रखने का वादा किया है।



4, 70 साल के ऊपर के सभी बुजुर्गों के लिए आयुष्मान योजना देने की बात कही गई है। यानी अब हर वर्ग के 70 वर्ष से ऊपर के बुजुर्गों को पांच लाख रुपये तक का इलाज मुफ्त देने का वादा किया गया है।



5, हर घर को मुफ्त बिजली देने और बिजली बेचकर कमाई करने का अवसर देने का वादा करने की बात कही गई है।



6, मुद्रा योजना का लाभ 10 लाख रुपए से बढ़ाकर 20 लाख रुपए किए जाने का वादा किया गया है।



7, तीन करोड़ महिलाओं को लखपति दीदी बनाने का वादा।



8, नमो ड्रोन योजना के अंतर्गत महिलाओं को ड्रोन दीदी बनाने का वादा।



9, सर्वाइकल कैंसर से मुक्ति के लिए अभियान।



10, कृषि-किसानों को मजबूत करने का वादा।



11, पीएम किसान सम्मान निधि का लाभ 10 करोड़ किसानों को जारी रखने का वादा।



12, श्री अन्न सुपर फूड को आगे बढ़ाएंगे। दो करोड़ किसानों को विशेष लाभ होगा। तिलहन.दलहन उत्पादक किसानों को विशेष लाभ होगा।



13, फूड प्रोसेसिंग हब बढ़ाए जाएंगे। इससे ग्रामीण क्षेत्रों में रोजगार बढ़ाने में विशेष मदद मिलेगी।



14, 2025 में भगवान बिरसा मुंडा का जन्मदिन जनजातीय गौरव दिवस के रूप में पूरे देश में मनाया जाएगा।



15, रेल, सड़क, हवाई क्षेत्र और पर्यटन का विकास किया जाएगा।



16, इलेक्ट्रिक वाहनों के क्षेत्र का विस्तार किया जाएगा।



इसी तरह के कई घोषणाएं भाजपा ने संकल्प पत्र 2024 के लिए की है और यही मोदी जी की गारंटी है।