खूंटी,। अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजति, अल्पसंख्यक और पिछड़ी
जाति कल्याण विभाग झारखण्ड सरकार और प्रेझा फ़ाउंडेशन द्वारा संचालित कल्याण
गुरुकुल खूंटी के 26 छात्रों को सोमवार संस्थान परिसर में एक सादे समारोह
का आयोजन कर दिल्ली और बेगलुरू के लिए रवाना किया गया। इन 26 छात्रों को
शोभा लिमिटेड में नौकरी मिली है। 17 लोगों को बेंगलुरू और नौ छात्रों को
दिल्ली में जॉब लगा है।
प्रधानाचार्य किशोर चंद्र मोहंती उन्हें
श्हरी झंडी दिखाकर और शुभकामना देकर विदा किया। उन्होंने बताया कि अनुसूचित
जाति, अनुसूचित जनजति, अल्पसंख्यक और पिछड़ी जाति कल्याण विभाग झारखण्ड
सरकार और प्रेझा फ़ाउंडेशन द्वारा पूरे झारखंड में 28 कल्याण गुरुकुल एवं आठ
नर्सिंग कौशल कॉलेज एवं एक आईटीआई कॉलेज का संचालन किया जा रहा है।
इसी
कड़ी में सेमवार को मल्टी स्किल कल्याण गुरुकुल खूंटी के प्रधानाचार्य
किशोर चन्द्र मोहंती ने कहा कि कि झारखंड के दूर-दराज क्षेत्र में रहने
वाले लड़के-लड़कियों को ग़रीबी चक्र से बाहर निकालकर, आधुनिक प्रशिक्षण, बेहतर
जीवन शैली एवं सुरक्षित रोज़गार देने के लिए झारखंड सरकार के मार्गदर्शन
में कल्याण गुरुकुल एक नया आयाम लिख रहा है। छात्रों को नियुक्ति पत्र
मिलने के बाद सभी युवाओं को गुरुकुल से रवाना किया गया।
इस मौके पर
सीनियर प्रिंसिपल किशोर चंद्र मोहती, प्रदीप कुमार विश्वास, पिंटू कुमार
प्रसाद, चंदन कुमार, वेद प्रकाश,रमेश चंद्र जेना और मोहमद आलमगीर मौजूद थे।