लातेहार।लातेहार एसपी कुमार गौरव के समक्ष मंगलवार को नक्सली
संगठन जेजेएमपी के दो नक्सलियों ने आत्म समर्पण कर दिया। दोनों नक्सली
लातेहार जिले के छिपादोहर थाना क्षेत्र अंतर्गत होसीर गांव के रहने वाले
हैं।
लातेहार पुलिस अधीक्षक कार्यालय के सभागार में आयोजित एक
समारोह में दोनों नक्सलियों ने आत्मसमर्पण किया, जिन्हें एसपी कुमार गौरव
और सीआरपीएफ के कमांडेंट यादराम बुनकर ने माला पहना कर स्वागत किया।
इस संबंध में जानकारी देते हुए एसपी कुमार गौरव ने बताया कि सरकार
के आत्म समर्पण नीति से प्रभावित होकर दोनों नक्सलियों ने हिंसा का रास्ता
छोड़कर समाज के मुख्य धारा में लौटने का निर्णय लिया।
उन्होंने
बताया कि नक्सलियों के खिलाफ पुलिस के द्वारा किए जा रही लगातार कार्रवाई
से नक्सली काफी कमजोर हुए हैं। इसी क्रम में दोनों नक्सलियों ने सीआरपीएफ
और छिपादोहर थाना प्रभारी धीरज कुमार से संपर्क कर आत्म समर्पण करने की
इच्छा जाहिर की। इसके बाद अधिकारियों के द्वारा की जानकारी दी गई। मंगलवार
को दोनों ने पुलिस के समक्ष आत्म समर्पण कर दिया है। एसपी ने बताया कि
आत्मसमर्पण करने वाले दोनों नक्सलियों के खिलाफ हिंसा के मामले दर्ज थे।
उन्होंने बताया कि पप्पू साहू पर तीन उग्रवादी हिंसा के मामले दर्ज हैं।
जबकि चंदन साहू पर एक मामला दर्ज है।