पूर्वी सिंहभूम, कदमा थाना क्षेत्र के शास्त्रीनगर ब्लॉक नंबर-2 में गुरुवार देर रात
अपराधियों ने ताबड़तोड़ फायरिंग कर कुख्यात तौकीर उर्फ़ गोरा की हत्या कर
दी।
मिली जानकारी के अनुसार शास्त्रीनगर रोड नंबर-2 स्थित मस्जिद
के पास तौकीर खड़ा था, तभी दो बदमाश बाइक से पहुंचे। पहले उस पर धारदार
हथियार से वार किया गया और फिर करीब से कई राउंड गोली चलाई गई। गोलियां
लगने के बाद तौकीर खून से लथपथ होकर जमीन पर गिर पड़ा। स्थानीय लोगों और
परिजनों ने उसे तुरंत टीएमएच ले गए, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर
दिया। उसके शरीर पर पांच गोलियों के निशान मिले हैं।
तौकीर उर्फ़
गोरा को मर्दाना गैंग का सक्रिय सदस्य माना जाता था और उसके खिलाफ कई
आपराधिक मामले दर्ज थे। हाल ही में वह जेल से छूटकर बाहर आया था। उसकी
हत्या को लेकर आपसी रंजिश की आशंका जताई जा रही है, हालांकि पुलिस अन्य
पहलुओं पर भी जांच कर रही है।
घटना की सूचना पर कदमा थाना की टीम
मौके पर पहुंची और इलाके की घेराबंदी कर छानबीन शुरू की। पुलिस को घटनास्थल
से कई खोखे मिले हैं। आसपास के घरों और दुकानों में लगे सीसीटीवी फुटेज
खंगाले जा रहे हैं ताकि हमलावरों की पहचान की जा सके।
फायरिंग के बाद शास्त्रीनगर और आसपास के क्षेत्रों में डर का माहौल है। अस्पताल में मौजूद परिजन और परिचित सदमे में हैं।
एसएसपी पीयूष पांडेय ने बताया कि अपराधियों को जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा। पूरेे मामले की जांच पड़ताल की जा रही है।
शास्त्रीनगर में तौकीर उर्फ़ गोरा की गोली मारकर हत्या, इलाके में दहशत
