BREAKING NEWS

logo

हार्डवेयर दुकान में लगी आग, लाखों का नुकसान



रांची:  रांची के अरगोड़ा चौक के समीप स्थित एक हार्डवेयर की दुकान में शुक्रवार देर रात भीषण आग लग गई। आग की लपटें इतनी तेज थीं कि सत्यम हार्डवेयर नामक यह दुकान पूरी तरह से जलकर राख हो गई। इस अगलगी में लाखों का नुकसान हुआ है। हार्डवेयर की दुकान होने के कारण अंदर रखे ज्वलनशील पदार्थ (पेंट्स, थिनर, प्लास्टिक के सामान आदि) ने आग को तेजी से भड़का दिया, जिसके कारण देखते ही देखते आग ने विकराल रूप ले लिया।



स्थानीय लोगों ने देर रात दुकान से धुंआ और आग की लपटें निकलते देख पुलिस और फायर बिग्रेड को मामले की सूचना दी। सूचना मिलते ही दमकल की कई गाड़ियां तत्काल मौके पर पहुंचीं और कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। आशंका जताई जा रही है कि शॉर्ट सर्किट से आग लगी थी। थाना प्रभारी अनिल तिवारी ने बताया कि अगलगी की घटना देर रात हुई थी। फायर ब्रिगेड ने काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। अगलगी में किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है।