रामगढ़,। जिले में पिछले 24 घंटे में गर्मी से लोग बेहाल थे।
बुधवार को अचानक उमस भरी गर्मी के बीच मौसम ने करवट ली और आसमान में काले
बादल छा गए।
देखते ही देखते तेज तूफान और ओलावृष्टि शुरू हो गई। इस
बारिश से लोगों को गर्मी से तो निजात मिली है, लेकिन ओलावृष्टि ने किसानों
की फसल को नुकसान पहुंचा है। रामगढ़ जिले के गोला और चीतरपुर प्रखंड
क्षेत्र में किसानों द्वारा लगाई गई सब्जियां खेतों में ही नष्ट हो गई।
अचानक हुई ओलावृष्टि की वजह से टमाटर, पालक, नेनुवा, भिंडी, मकई आदि की फसल
को नुकसान पहुंचा है। मौसम वैज्ञानिकों के अनुसार अगर इसी तरह से बे मौसम
बारिश और ओलावृष्टि हुई तो किसानों को काफी नुकसान हो सकता है। रामगढ़ जिले
के लगभग सभी प्रखंडों में बारिश हुई है। मौसम वैज्ञानिकों के अनुसार अभी
रामगढ़ जिला वासियों को गर्मी से जल्दी निजात नहीं मिलने वाली है। पारा अभी
चढ़ेगा और चिल्लाती धूप लोगों को परेशान करेगी।