अधिकारियों ने बताया कि जम्मू-कश्मीर के बारामूला जिले के
खदीनायर क्षेत्र में सरना टॉप के पास लगभग दस गुब्बारों पर ‘पाकिस्तानी
झंडा’ लगा हुआ देखा गया। अधिकारियों ने बताया कि सेना की 46 राष्ट्रीय
राइफल्स की गश्ती टीम ने नियमित क्षेत्र निरीक्षण के दौरान इस वस्तु को
देखा। गुब्बारों और झंडे को तुरंत जब्त कर आगे की जांच के लिए कब्जे मे ले
लिया गया।”
उत्तरी कश्मीर में नियंत्रण रेखा के निकट ‘पाकिस्तानी झंडा’ लगे दस गुब्बारे बरामद
श्रीनगर: सुरक्षा बलों ने बुधवार को जम्मू-कश्मीर के उत्तरी
कश्मीर में नियंत्रण रेखा के निकट ‘पाकिस्तानी झंडा’ लगे दस गुब्बारे बरामद
किए, जिससे इन क्षेत्रों में अतिरिक्त सतर्कता और निगरानी को बढ़ावा मिला
है।
