बलरामपुर, । राष्ट्रीय राज्यमार्ग 343 की स्थिति बेहद जर्जर होने से रामानुजगंज से बलरामपुर का सफर लोगों के लिए अत्यंत कष्टकारी हो गया है। प्रतिदिन बड़ी संख्या में चार चक्का वाहन बड़े-बड़े गड्डो की चपेट में आने से जहां-तहां खराब हो रहे हैं। दुर्घटनाएं भी रोज हो रही है परंतु राष्ट्रीय राज्य मार्ग के अधिकारी गड्ढों को भरने में रुचि नहीं ले रहे हैं। पूरी तरह उखड़ चुके राष्ट्रीय राज्यमार्ग में बरसात के समय लगातार गड्डो की गहराई एवं चौड़ाई में वृद्धि हो रही है। जिसमें वाहन फंस रहे हैं। आवगमन दिन भर में कई बार बाधित हो रहा है।
यात्री बसें कोई भी निर्धारित समय पर अपने गंतव्य तक नहीं पहुंच रही है। सभी बसें दो से चार घंटे तक विलंब से जा रही है। क्षेत्र की एंबुलेंस सेवा भी प्रभावित हो रही है। मरीजों को लेकर आने जाने वाले एंबुलेंस भी कई बार गड्डों में फंस जा रही हैं।
110 किलोमीटर का सफर हुआ 150 किलोमीटर
क्षेत्र के वरिष्ठ व्यापारी संजय गुप्ता ने कहा कि, केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी कहते हैं कि दूरी को घटाएंगे परंतु यहां लगातार दूरी बढ़ रही है। पहले रामानुजगंज से अंबिकापुर की दूरी 110 किलोमीटर थी। लोग प्रतापपुर होकर जा रहे थे जिससे दूरी 130 किलोमीटर हो गई, अब लोग वाड्रफनगर होकर जा रहे हैं तो दूरी डेढ़ सौ किलोमीटर हो गई।