चुराचांदपुर
(मणिपुर): मणिपुर के चुराचांदपुर जिले में सुरक्षा बलों ने
बड़ी कार्रवाई करते हुए 16 परित्यक्त इम्प्रोवाइज्ड एक्सप्लोसिव डिवाइस
(आईईडी) बरामद की हैं। ये आईईडी एएनएफओ (पेस्ट टाइप) की बताई जा रही हैं,
जिन्हें चुराचांदपुर थाना क्षेत्र के अंतर्गत कांगवाई इलाके में लुंगदेईफाई
लेइनॉम गांव जंक्शन से बरामद किया गया।
मणिपुर के चुराचांदपुर में सुरक्षा बलों को बड़ी सफलता, 16 आईईडी बरामद
