नई
दिल्ली, । प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने भूटान की दो
दिवसीय राजकीय यात्रा के दौरान दोनों देशों के बीच ऊर्जा, नवीकरणीय संसाधन,
स्वास्थ्य और मानसिक स्वास्थ्य के क्षेत्रों में सहयोग को बढ़ाया। यात्रा
के दौरान प्रधानमंत्री मोदी और भूटान के राजा जिग्मे खेसर नामग्येल वांगचुक
ने 1020 मेगावाट की पुनातसांगछू दो जलविद्युत परियोजना का संयुक्त रूप से
उद्घाटन किया। मोदी ने भूटान की 13वीं पंचवर्षीय योजना और गेलफू
माइंडफुलनेस सिटी परियोजना के लिए भारत के पूर्ण समर्थन की घोषणा की।
प्रधानमंत्री
नरेन्द्र मोदी भूटान के राजा जिग्मे खेसर नामग्येल वांगचुक के निमंत्रण पर
11 और 12 नवंबर को भूटान की दो दिवसीय राजकीय यात्रा पर हैं। उन्होंने
भूटान की जनता के साथ चौथे राजा जिग्मे सिंगे वांगचुक के 70वें जन्मदिन
समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में भाग लिया और थिम्पू में चल रहे वैश्विक
शांति प्रार्थना उत्सव में शामिल हुए।
पीएमओ में अनुसार,
प्रधानमंत्री मोदी ने भूटान के राजा, चौथे द्रुक ग्यालपो और प्रधानमंत्री
डाशो त्शेरिंग तोबगे के साथ बैठक की। वार्ताओं में द्विपक्षीय सहयोग,
क्षेत्रीय मुद्दों और वैश्विक मामलों पर चर्चा हुई। भूटान के राजा ने 10
नवंबर को दिल्ली में हुए विस्फोट में मारे गए लोगों के प्रति संवेदना
व्यक्त की और घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की। भारत ने इस एकजुटता
और समर्थन के लिए भूटान का आभार जताया।
प्रधानमंत्री मोदी ने भूटान
के आर्थिक प्रोत्साहन कार्यक्रम के लिए भारत की सहायता का आश्वासन दिया और
असम के हातिसार में आव्रजन जांच चौकी स्थापित करने की घोषणा की। दोनों
देशों ने सीमा पार संपर्क और बुनियादी ढांचे को मजबूत करने पर बल दिया।
दररंगा आव्रजन जांच चौकी, जोगीगोफा मल्टीमॉडल लॉजिस्टिक्स पार्क और भूटान
भारत रेल परियोजनाओं में हुई प्रगति का स्वागत किया गया।
भारत ने
भूटान में ऊर्जा परियोजनाओं के लिए 40 अरब रुपये की रियायती ऋण सहायता देने
की घोषणा की। दोनों पक्षों ने 1200 मेगावाट की पुनातसांगछू एक परियोजना के
मुख्य बांध निर्माण कार्य को फिर से शुरू करने के निर्णय का स्वागत किया
और इसके शीघ्र पूरा होने पर सहमति जताई।
भारत और भूटान ने उर्वरक
आपूर्ति, विज्ञान और प्रौद्योगिकी शिक्षा, वित्तीय प्रौद्योगिकी और
अंतरिक्ष सहयोग जैसे नए क्षेत्रों में भी प्रगति पर संतोष व्यक्त किया।
यूपीआई के दूसरे चरण के तहत भूटानी नागरिक अब भारत में अपने मोबाइल
अनुप्रयोगों से भुगतान कर सकेंगे।
प्रधानमंत्री मोदी की इस यात्रा
के दौरान तीन समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर हुए, नवीकरणीय ऊर्जा क्षेत्र में
सहयोग, स्वास्थ्य और चिकित्सा क्षेत्र में सहयोग तथा मानसिक स्वास्थ्य
संस्थागत साझेदारी पर। भूटान के राजगीर स्थित रॉयल भूटान मंदिर के अभिषेक
और वाराणसी में भूटान मंदिर एवं अतिथि गृह के लिए भूमि आवंटन के भारत सरकार
के निर्णय का भी स्वागत किया गया।
प्रधानमंत्री मोदी के भूटान दौरे में पुनातसांगछू परियोजना का उद्घाटन और तीन अहम समझौते
