जबलपुर, । केन्द्रीय वस्त्र मंत्री गिरिराज सिंह आज शनिवार को
मध्य प्रदेश के चार दिवसीय प्रवास पर आ रहे हैं। वे यहां 18 नवम्बर तक
रहेंगे। इस दौरान केन्द्रीय मंत्री सिंह प्रसिद्ध पर्यटन नगरी अमरकंटक और
संस्कारधानी जबलपुर में विभिन्न कार्यक्रमों में शामिल होंगे।
जिला
प्रशासन द्वारा जारी कार्यक्रम के अनुसार, केन्द्रीय मंत्री गिरिराज सिंह
दोहपर 1.30 बजे नई दिल्ली से विमान द्वारा डुमना एयरपोर्ट जबलपुर
पहुंचेंगे और यहां से दोपहर 1.55 बजे कार द्वारा अमरकंटक प्रस्थान करेंगे।
गिरिराज सिंह शाम 6 बजे अमरकंटक पहुचेंगे और अमरकंटक में रात्रि विश्राम
करेंगे।
केन्द्रीय मंत्री सिंह अमरकंटक में 16 नवम्बर को प्रातः 10
बजे हैंडलूम, हैंडीक्राफ्ट तथा टेक्सटाइल के क्षेत्रीय पदाधिकारियों के
साथ बैठक में भाग लेंगे। इसके बाद अमरकंटक में स्थानीय कार्यक्रम में भाग
लेंगे। दूसरे दिन रात्रि विश्राम अमरकंटक में ही करेंगे। इसके बाद वे 17
नवम्बर को प्रातः 6 बजे अमरकंटक के मां नर्मदा मंदिर में पूजा-अर्चना कर
प्रातः 8 बजे अमरकंटक से जबलपुर के लिए प्रस्थान करेंगे।
केन्द्रीय
सिंह सोमवार 17 नवम्बर को अमरकंटक से दोपहर एक बजे वापस जबलपुर आएंगे। वे
अमरकंटक से सीधे ग्राम घाना दद्दा घाट रोड, तिलवाराघाट स्थित ग्रीन बैम्बू
नर्सरी पहुंचेंगे तथा दोपहर 2 बजे से ग्रीन बैम्बू नर्सरी का भ्रमण एवं
पदाधिकारियों के साथ बैठक करेंगे। केन्द्रीय वस्त्र मंत्री शाम 5 बजे
ग्रीन बैम्बू नर्सरी से नयागांव हाउसिंग सोसायटी तथा रात 8 बजे नयागांव
हाउसिंग सोसायटी से जिला अतिथि शाला पहुंचेंगे। केन्द्रीय मंत्री गिरिराज
सिंह जिला अतिथि शाला में रात्रि विश्राम करने के बाद मंगलवार, 18 नवम्बर
को सुबह 10.10 बजे जबलपुर से वायुयान द्वारा नई दिल्ली प्रस्थान करेंगे।-
केन्द्रीय मंत्री गिरिराज सिंह आज से मध्य प्रदेश के चार दिवसीय प्रवास पर
