BREAKING NEWS

logo

लोकसभा चुनाव : मतदान के लिए पालीटेक्निक कालेज मैदान से रवाना हुए मतदान दल




धमतरी,। लोकसभा चुनाव को शांतिपूर्ण रूप से संपन्न कराने के लिए जिले के मतदान दल के अधिकारी-कर्मचारी आज गुरुवार की सुबह रवाना हुए। ग्राम रूद्री स्थित पालीटेक्निक कालेज मैदान में सुबह से ही अधिकारी-कर्मचारियों का पहुंचना शुरू हो गया था। जिले के महामुंद, कांकेर लोकसभा में 26 अप्रैल को मतदान होगा ।



कालेज मैदान में सभी मतदान दल के अधिकारी-कर्मचारियों ने मतदान सामग्री, मतदाता सूची की चिन्हित प्रति, मतदाता पर्ची, एएसडी सूची, मतदान सामग्री सीलिंग, सील करने की सामग्री, ईवीएम और वीवीपैट की बारीकी से जांच पड़ताल की। जिले के नगरी ब्लाक, कुरुद ब्लाक में चुनाव संपन्न कराने के लिए कर्मचारी रवाना हुए।



लोकसभा चुनाव के दूसरे चरण में 26 अप्रैल को मतदान होना है। धमतरी व कुरुद विधानसभा क्षेत्र के मतदाता महासमुंद लोकसभा सीट के लिए मतदान करेंगे तो वहीं सिहावा विधानसभा के मतदाता कांकेर लोकसभा के लिये वोट डालेंगे। चुनाव के लिए मतदान दलों को लाने ले जाने के लिए अधिग्रहित किए गए वाहनों से पीठासीन अधिकारी, मतदान अधिकारी क्रमांक-1, मतदान अधिकारी क्रमांक-2 और मतदान अधिकारी क्रमांक-3 केन्द्रों के लिए रवाना हुए।

उल्लेखनीय है कि कांकेर लोकसभा क्षेत्र के तहत विधानसभा सिहावा के मतदान दलों के कुल 3860 अधिकारी-कर्मचारियों की ड्यूटी मतदान संपन्न कराने में लगी है। मतदान सामग्री प्राप्त करने भोपालराव पवार शासकीय पालिटेक्निक कालेज रुद्री पहुंचे मतदान दल के अधिकारी-कर्मचारियों से कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी नम्रता गांधी ने चर्चा करते हुए मतदान सामग्री वितरण का जायजा लिया।



धमतरी जिले में है कुल छह लाख 30339 मतदाता



महासमुंद संसदीय क्षेत्र में जिले के कुरुद और धमतरी तथा कांकेर संसदीय क्षेत्र में सिहावा विधानसभा क्षेत्र आता है। धमतरी जिले में कुल छह लाख 30339 मतदाता है, जिसमें तीन लाख 9103 पुरुष मतदाता है। वहीं तीन लाख 20201 महिला मतदाताओं की संख्या है। चार जून को मतगणना होगी



जीपीएस करेगा वाहनों को ट्रेस



जिला परिवहन अधिकारी अफजल मुजाहिद्दीन ने बताया कि लोकसभा चुनाव के लिए बस व चार पहिया समेत करीब 300 वाहनों को अधिग्रहित किया गया है। निर्देश का उल्लंघन करने वाले वाहन के विरुद्ध सख्त कार्रवाई होगी। उन्होंने बताया कि सभी वाहनों में जीपीएस लगाए गए हैं, ताकि मतदान दलों को लाने ले जाने वाले वाहनों का लोकेशन ट्रेस हो सके।