BREAKING NEWS

logo

फतेहाबाद में उठी कृष्ण बेदी को उपमुख्यमंत्री बनाए जाने की मांग




फतेहाबाद। प्रदेश में फिर से भाजपा सरकार बनने के बाद पार्टी में अनुसूचित जाति वर्ग ए के नेता और नरवाना से नव निर्वाचित विधायक कृष्ण बेदी को एससी कोटे से उप मुख्यमंत्री बनाए जाने की मांग उठने लगी है। इस कड़ी में फतेहाबाद जिला मुख्यालय स्थित रेस्ट हाउस में सोमवार को विभिन्न संगठनों के एक प्रतिनिधिमंडल ने शिक्षाविद् सतबीर गिल की अध्यक्षता में बैठक की। बैठक संयोजक एवं जिन्दगी संस्था अध्यक्ष हरदीप सिंह ने समाज चिंतकों के समक्ष इस बारे विस्तार से अपना पक्ष रखा।

बैठक में उपस्थित भावाधस जिला सचिव प्रो. अनिल रोहतगी, अंबेडकर एक मिशन संगठन उपाध्यक्ष सचिन रत्ति, अशोक नगर वाल्मीकि सभा के सुरेश भट्टी, समाजसेवी डॉ. रत्नलाल चैहान, शिक्षाविद् संदीप अटवाल व गुलाब चौहान ने कहा कि हरियाणा विधानसभा चुनावों में भाजपा की पूर्ण बहुमत जीत में एक बहुत बड़ी भागीदारी वाल्मीकि समाज की भी रही है। इस बार वाल्मीकि समाज ने एकमत होकर भाजपा के पक्ष में मतदान किया। जिसके परिणास्वरूप नरवाना से भाजपा के कृष्ण बेदी व बवानीखेड़ा से कपूर वाल्मीकि ने रिकार्ड जीत दर्ज की। नरवाना से जीते कृष्ण बेदी पूरे सिरसा संसदीय क्षेत्र में भाजपा का कमल खिलाने वाले इकलौते उम्मीदवार बने हैं। उन्होंने कहा कि अब मुख्यमंत्री नायब सैनी के नेतृत्व में नव गठित सरकार से समाज उम्मीद करता है कि वह सरकार में वाल्मीकि समाज की बड़ी भागीदारी सुनिश्चित करे।

उन्होंने कहा कि वरिष्ठता और पार्टी के प्रति समर्पण भाव के लिहाज से नरवाना विधायक कृष्ण बेदी को भाजपा सरकार में उपमुख्यंत्री बनाया जाना चाहिए। क्योंकि हालात कैसे भी विपरित हुए हों, कृष्ण बेदी ने संगठन का साथ नहीं छोड़ा। उन्हें जहां भी जो जिम्मेदारी सौंपी, उसका मजबूती के साथ निर्वाह किया। उनकी इसी समर्पण भावना को देखते हुए इस बार की सरकार में उनका कद बढऩा चाहिए। यदि भाजपा कृष्ण बेदी को उपमंख्यमंत्री बनाती है तो उसका यह निर्णय दिल्ली जैसे अन्य राज्यों के चुनावों मेें भी पार्टी को मजबूती प्रदान करेगा। इस अवसर पर राकेश सौदा, जयभगवान कागड़ा, राजकुमार अनार्य, अशोक चंडालिया, अनिल गिल आदि उपस्थित रहे।