BREAKING NEWS

logo

दिल्ली ब्लास्ट अपडेट : यूपी एटीएस ने की बड़ी कार्रवाई कार्डियोलॉजिस्ट डॉ. मो. आरिफ को उठाया



कानपुर, । उत्तर प्रदेश के कानपुर में राजधानी दिल्ली में सोमवार को हुए ब्लास्ट के बाद यूपी एटीएस टीम लगातार कार्रवाई कर रही है। गिरफ्तार की गई डॉक्टर शाहीन का कानपुर कनेक्शन के बाद अब टीम ने जनपद के हृदय रोग संस्थान के कार्डियोलॉजिस्ट डॉ मोहम्मद आरिफ को बुधवार देर शाम उनके घर से हिरासत में लिया है। वह जम्मू कश्मीर के अनंतबाग का रहने वाला है। सूत्रों की माने तो प्रारंभिक जांच में यह भी सामने आया है कि वह लंबे समय से शाहीन और उसके भाई परवेज के संपर्क में था।

यह अनुमान लगाया जा रहा है कि देश में होने वाली घटनाओं की रणनीतियों में उसकी सहभागिता रही थी। जांच एजेंसी ने उसके गैजेट्स जैसे लैपटॉप और मोबाइल फोन भी जब्त किये हैं। अब उसे राजधानी दिल्ली लेकर जाया गया है। जहां पर पकड़े गए सभी आरोपितों के साथ उससे पूछताछ की जाएगी।

बताते चले की मामला संदिग्ध होने की वजह से अभी भी जांच एजेंसियां कानपुर में ही रहकर दिल्ली ब्लास्ट से जुड़े नेटवर्क को खंगाल रही है। कार्डियोलॉजी अस्पताल के डॉक्टर ने बताया कि डॉ आरिफ ने जम्मू कश्मीर के एक कॉलेज से एमबीबीएस किया। करीब तीन महीने पहले ही उसने कार्डियोलॉजी विभाग में जॉइनिंग की थी। अस्पताल में हॉस्टल खाली न होने के चलते उन्होंने अशोकनगर स्थित एक फ्लैट लिया था। हालांकि फ्लैट और अस्पताल में रहने के दौरान वह किसी से कोई बातचीत भी नहीं करता था। ऐसे में यह अनुमान लगाई जा रहा है कि दिल्ली में हुए ब्लास्ट से जुड़ी और भी गिरफ्तारियां की जा सकती हैं।