नई
दिल्ली। कर्नाटक के मुख्यमंत्री सिद्धारमैया ने
शुक्रवार को नई दिल्ली में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से मुलाकात की और
कृषि, जल संसाधन और शहरी बुनियादी ढांचे सहित कई विषयों पर चर्चा की।
उन्होंने केंद्र से 10 हजार करोड़ रुपये की वित्तीय सहायता जारी करने और
अल्पावधि कृषि ऋण सीमा में सुधार करने सहित कई मांगों को लेकर प्रधानमंत्री
को एक ज्ञापन भी सौंपा।
बैठक में कर्नाटक के मुख्यमंत्री
सिद्धारमैया के साथ उपमुख्यमंत्री और सिंचाई मंत्री डीके शिवकुमार, ऊर्जा
मंत्री केजे जॉर्ज और शहरी विकास मंत्री बिरथी सुरेश भी मौजूद थे।
मुख्यमंत्री
ने ज्ञापन में कहा है कि नाबार्ड ने कर्नाटक के लिए अल्पकालिक कृषि ऋण
सीमा में भारी कटौती की है। यह 2023-24 के 5,600 करोड़ रुपये से 58 प्रतिशत
घटकर 2024-25 में केवल 2,340 करोड़ रुपये रह गई है। सिद्धारमैया ने
प्रधानमंत्री से अनुरोध किया कि वह इस पर गौर करें और वित्त मंत्रालय को इस
स्थिति को सुधारने का निर्देश दें ताकि कर्नाटक में किसानों को रियायती दर
पर कृषि ऋण मिलना जारी रहे।
उन्होंने केंद्रीय बजट 2023-24 में
स्वीकृत अपर भद्रा परियोजना के लिए 5,300 करोड़ रुपये मांगे। मुख्यमंत्री
ने दो महत्वपूर्ण जल परियोजनाओं कावेरी नदी पर मेकेदातु परियोजना और महादयी
नदी पर कलासाबंडुरी परियोजना की मंजूरी के लिए भी जोर दिया।
मुख्यमंत्री
ने राज्य में शहरी और सार्वजनिक परिवहन के लिए विशेष सहायता का अनुरोध भी
किया। इसके अलावा उन्होंने राज्य में बुनियादी ढांचे के विकास के लिए 10
हजार करोड़ रुपये मांगे।