भोपाल, । मध्य प्रदेश के उज्जैन संभाग में निवेश और रोजगार के
नए दौर की शुरुआत होने जा रही है। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव आज रविवार को
शाजापुर के मक्सी के पास बरंडवा में विश्व प्रसिद्ध जैक्सन ग्रुप के 8 हजार
करोड़ रुपये से अधिक के मेगा सोलर मैन्युफैक्चरिंग प्रोजेक्ट का भूमिपूजन
करेंगे। इसी मौके पर छह अन्य औद्योगिक इकाइयों का भी भूमिपूजन और लोकार्पण
होगा। इन सभी परियोजनाओं से प्रदेश में कुल 8 हजार 174 करोड़ रुपये का
निवेश आएगा और 4 हजार 330 से अधिक लोगों को सीधे रोजगार मिलेगा।
जनसम्पर्क
अधिकारी केके जोशी ने जानकारी देते हुए बताया कि कार्यक्रम का शुभारंभ
अपरान्ह 2 बजे होगा। मुख्यमंत्री डॉ. यादव शाजापुर में 384 करोड़ रुपये की
लागत से बनने वाले 4-लेन मक्सी मार्ग और मक्सी क्षेत्र शहरी मार्ग का भी
शिलान्यास करेंगे। इन विकास कार्यों से अवसंरचना निर्माण और परिवहन सुगमता
के साथ ही औद्योगिक गतिविधियों को बल मिलेगा। इससे क्षेत्र में विकास के
साथ अर्थव्यवस्था को भी गति मिलेगी।
मुख्यमंत्री डॉ. यादव शाजापुर
जिले को सांदीपनि विद्यालय की सौगात भी देंगे। कार्यक्रम में सरदार वल्लभ
भाई पटेल सांदीपनि विद्यालय का शुभारंभ किया जाएगा। इस सौगात से क्षेत्र के
विद्यार्थियों को बेहतर शैक्षिक सुविधाएँ मिलेंगी। मुख्यमंत्री डॉ. यादव
द्वारा प्राकृतिक आपदा से प्रभावित किसानों के लिए राहत राशि का वितरण भी
किया जाएगा।
मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने साल 2025 को 'उद्योग और रोजगार
वर्ष' भी घोषित किया है, जिसका फोकस औद्योगिक विकास के साथ स्थानीय रोजगार
अवसर बढ़ाना है। यही कारण है कि विश्व स्तरीय कंपनियां मध्य प्रदेश को
अपना निवेश गंतव्य बना रही हैं। जैक्सन ग्रुप के 8 हजार करोड़ रुपये से
अधिक के मेगा सोलर मैन्युफैक्चरिंग प्रोजेक्ट से उज्जैन-मक्सी क्षेत्र सोलर
उपकरण निर्माण का राष्ट्रीय हब बनेगा और मालवा अंचल की तस्वीर बदल जाएगी।
44
हेक्टेयर में बनने वाला यह सोलर मॉड्यूल और कंपोनेंट मैन्युफैक्चरिंग
प्लांट मक्सी औद्योगिक क्षेत्र फेज-2 में लगेगा, जो बरंडवा (उज्जैन) में
है। कंपनी सबसे आधुनिक टेक्नोलॉजी से सोलर मॉड्यूल, सोलर सेल, इंगॉट और
वेफर बनाएगी। प्रोजेक्ट दो चरणों में पूरा होगा। पहले चरण में जैक्सन
इंजीनियर्स लि. की 3 गीगावॉट सोलर मॉड्यूल और 3 गीगावॉट सोलर सेल बनाने की
यूनिट लगेगी, जिसमें करीब 1 हजार 047 करोड़ रुपये का निवेश कर माड्यूल
बनाएगा। दूसरे चरण में जैक्सन इंटीग्रेटेड सोलर लि. 7 हजार 105 करोड़ रुपये
लगाकर इग्नोट, वेफर्स, सेल्स, मॉड्यूल बनाएगा। इन दोनों प्लांट से करीब
4100 से अधिक लोगों को सीधी नौकरी और इतने ही लोगों को अप्रत्यक्ष रोजगार
के अवसर मिलेंगे।
इसी कार्यक्रम में शाजापुर जिले के मक्सी औद्योगिक
क्षेत्र फेज-1 में दो नई इकाइयों, आदित्य वुड पैकेजिंग और पुष्टि फार्माकम
प्राइवेट लिमिटेड का भूमिपूजन होगा। वहीं रुक्मणि एंड सन्स तथा यौनको
प्रोटीन्स प्राइवेट लिमिटेड की यूनिट का लोकार्पण किया जाएगा। ये कंपनियां
लकड़ी के पैलेट, दवाई बनाने वाले केमिकल, कृषि उत्पाद और जैविक खाद से
जुड़ी हैं।
एमपीआईडीसी के कार्यकारी निदेशक राजेश राठौड़ ने बताया
कि कार्यक्रम की सभी तैयारियां पूरी हो चुकी हैं। यह आयोजन मध्य प्रदेश को
हरित ऊर्जा और सोलर उपकरण मैन्युफैक्चरिंग के क्षेत्र में देश के प्रमुख
राज्यों में शामिल करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है। इस प्रोजेक्ट से
उज्जैन और शाजापुर क्षेत्र सोलर उपकरण बनाने के बड़े केंद्र के रूप में
उभरेगा। इससे न सिर्फ हजारों युवाओं को घर के पास ही अच्छी नौकरी मिलेगी,
बल्कि पूरे मालवा क्षेत्र में आर्थिक गतिविधियां भी बढ़ेगी।
मप्रः मुख्यमंत्री आज जैक्सन ग्रुप के 8 हजार करोड़ के मेगा सोलर प्लांट का करेंगे भूमिपूजन - उज्जैन संभाग में आएगी खुशहाली, चार हजार लोगों को मिलेगी नौकरी - मुख्यमंत्री शाजापुर में 8174 करोड़ की 6 औद्योगिक इकाइयों का करेंगे भूमिपूजन-लोकार्पण
