गुवाहाटी: असम में शनिवार तड़के बड़े हादसे में 20507 डाउन
सैरांग–नई दिल्ली राजधानी एक्सप्रेस हाथियों के झुंड से टकरा गई, जिससे
इंजन सहित ट्रेन के पांच डिब्बे पटरी से उतर गए। हालांकि इस घटना में किसी
यात्री के हताहत या घायल होने की सूचना नहीं है।
रेलवे सूत्रों के अनुसार, यह घटना ऐसे स्थान
पर हुई है जो घोषित हाथी गलियारा नहीं है। लोको पायलट ने हाथियों के झुंड
को देखकर आपात ब्रेक लगाया, इसके बावजूद हाथी ट्रेन से टकरा गए।
असम में हाथियों से टकराने के बाद राजधानी एक्सप्रेस पटरी से उतरी, कोई हताहत नहीं
रेलवे की तरफ से
बताया गया कि पटरी से उतरे डिब्बों को अलग करने के बाद ट्रेन सुबह 6:11 बजे
गुवाहाटी के लिए रवाना हुई। गुवाहाटी में अतिरिक्त कोच जोड़ कर ट्रेन आगे
की यात्रा शुरू करेगी।
