नई
दिल्ली। राजधानी के लोगों का मंगलवार के दिन की शुरुआत
भी स्मॉग की चादर के साथ हुई। तमाम कोशिशों और उपायों के बाद भी प्रदूषण ने
लोगों का सांस लेना दूभर कर दिया है। मंगलवार को दिल्ली में वायु प्रदूषण
'गंभीर प्लस' श्रेणी में पहुंच गया है। वायु गुणवत्ता सूचकांक 494 दर्ज
किया गया। उत्तरी दिल्ली के कुछ इलाकों में एक्यूआई 500 के पार चला गया है।
नॉर्थ कैंपस में एक्यूआई 500 दर्ज किया गया है।
केंद्रीय
प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (सीपीसीबी) के अनुसार, दिल्ली के आनंद विहार, अशोक
विहार, बवाना, जहांगीरपुरी, मेजर ध्यानचंद स्टेडियम और कई अन्य स्थानों पर
वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) मंगलवार 450 के पार दर्ज किया गया।
राष्ट्रीय
राजधानी में घने कोहरे के कारण दृश्यता कम हो गई है, कई ट्रेनें और
उड़ानें विलंबित या रद्द कर दी गई हैं। रिपोर्ट के अनुसार, मंगलवार सुबह कम
से कम 22 ट्रेनें देरी से चलीं और नौ अन्य रद्द कर दी गईं।
अगर
वायु गुणवत्ता की बात करें तो पूसा में 487, पंजाबी बाग में 481, आरकेपुरम
में 477, वजीरपुर का 492, आनंद विहार में 500, डीटीयू में 496, द्वारका
सेक्टर 8 में 486, आईटीओ में 386, जहांगीरपुरी में 500, जवाहरलाल नेहरू
स्टेडियम में 481, लोधी रोड में 475, मेजर ध्यानचंद नेशनल स्टेडियम 489,
मंदिर मार्ग में 480 और नजफगढ़ में 482 एक्यूआई पहुंच चुका है। दिल्ली की
वायु गुणवत्ता गंभीर श्रेणी में बनी हुई है।
सोमवार को दिल्ली में
ग्रेप 4 लागू कर दिया गया है। इस कारण दिल्ली के अलावा नोएडा, गाजियाबाद,
हापुड़, मेरठ में स्कूलों को बंद कर दिया गया है और ऑनलाइन माध्यम से
क्लासेस चलाए जाएंगे।