BREAKING NEWS

logo

केरल में निपाह वायरस से 14 साल के लड़के की मौत की पुष्टि, केन्द्र ने विशेषज्ञों की टीम का किया गठन


नई दिल्ली । केरल के मलप्पुरम में निपाह वायरस से एक 14 साल के लड़के की मौत हो गई। केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने रविवार को इसकी पुष्टि की है। इसके साथ ही केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने निपाह वायरस के संक्रमण के प्रसार को रोकने के लिए सार्वजनिक स्वास्थ्य उपायों को तुरंत लागू करने की सलाह जारी की है। इस बीमारी से निपटने के लिए केन्द्र ने विशेषज्ञों की टीम का गठन किया है जो राज्य में जा कर निपाह वायरस के प्रसार को रोकने में प्रशासन की मदद करेगा। इसके साथ यह विशेषज्ञों की टीम मरीज के संबंधों की जांच भी करेगा और स्थिति पर निगरानी करेगा।

केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने मृतक के सैंपल काे पूना स्थित प्रयोगशाला में भेजा था जहां सैंपल में निपाह वायरस की पुष्टि की गई।इसके बाद से केरल सरकार को अलर्ट कर दिया गया है।

केरल में 14 साल के लड़के की मौत की पुष्टि हुई है। लड़का मलप्पुरम जिले का ही रहने वाला था। मलप्पुरम जिले में पांडिक्कड़, केरल में निपाह वायरस का केंद्र है। एक एडवाजरी में, केरल की स्वास्थ्य मंत्री वीना जॉर्ज ने आसपास के अस्पतालों के लोगों से सार्वजनिक जगहों पर मास्क पहनने और अस्पतालों में मरीजों से मिलने से बचने को कहा। लोगों को आधे-अधूरे या पक्षियों या जानवरों द्वारा काटे गए फल न खाने की भी सलाह दी गई है।