25 दिसंबर को सिनेमाघरों में दस्तक देगी फिल्म
रांची: कार्तिक
आर्यन और अनन्या पांडे की बहुप्रतीक्षित रोमांटिक फिल्म 'तू मेरी मैं
तेरा, मैं तेरा तू मेरी' का ट्रेलर आखिरकार रिलीज हो गया है। समीर विद्वांस
के निर्देशन में बनी इस फिल्म को करण जौहर, अदार पूनावाला, अपूर्वा मेहता
और किशोर अरोड़ा ने प्रोड्यूस किया है।
ट्रेलर सामने आते ही धर्मा
प्रोडक्शंस की यादगार रोमांटिक फिल्मों की झलक ज़ेहन में ताज़ा हो जाती है।
ट्रेलर में जैकी श्रॉफ और नीना गुप्ता की मौजूदगी भी नजर आती है, जो साफ
इशारा करती है कि कहानी में उनका किरदार अहम होने वाला है।
ट्रेलर
शेयर करते हुए कार्तिक आर्यन ने कैप्शन लिखा, "किस्से, कहानियां, चर्चे,
दास्तां… अधूरे इश्क के ही होते हैं।" ट्रेलर की शुरुआत कार्तिक और अनन्या
की मज़ेदार नोकझोंक भरी दोस्ती से होती है, जो धीरे-धीरे गहरे जज़्बातों और
इमोशंस की दुनिया में ले जाती है।
कहानी आगे बढ़ते हुए रिश्तों, कमिटमेंट
और कुर्बानी जैसे सवालों को सामने रखती है। ट्रेलर का एक संवाद खास तौर पर
ध्यान खींचता है, "शादी के लिए सिर्फ लड़कियां ही कुर्बानी क्यों दें?
लड़कों को भी देनी चाहिए…" जो फिल्म के भावनात्मक क्लाइमैक्स की ओर इशारा
करता है। रोमांस, इमोशन और आधुनिक रिश्तों के ताने-बाने में बुनी यह फिल्म
25 दिसंबर को सिनेमाघरों में रिलीज होने के लिए तैयार है।

