अभिनेता
से निर्माता बने पंकज त्रिपाठी की काॅमेडी-ड्रामा सीरीज 'परफेक्ट फैमिली'
का ट्रेलर अब रिलीज़ हो चुका है। 8 एपिसोड वाली इस सीरीज में नेहा धूपिया,
गुलशन देवैया, मनोज पहवा, सीमा पहवा और गिरिजा ओक जैसे कलाकार नज़र आने
वाले हैं। इसका निर्माण अजय राय और मोहित छब्बा ने संयुक्त रूप से किया है।
करीब 2 मिनट 48 सेकंड लंबे ट्रेलर में ह्यूमर के साथ गहरी भावनाओं और
मानसिक स्वास्थ्य जागरूकता का मेल देखने को मिलता है।
'परफेक्ट
फैमिली' का ट्रेलर जार पिक्चर्स के आधिकारिक यूट्यूब चैनल पर रिलीज किया
गया है। कहानी कर्करिया परिवार के इर्द-गिर्द घूमती है, जिसे अपनी छोटी
पोती से जुड़े एक वाकये के बाद थेरेपी की राह अपनानी पड़ती है। इसे भारत की
पहली लॉन्ग-फॉर्म वेब सीरीज बताया जा रहा है, जिसका प्रीमियर 27 नवंबर को
सीधे यूट्यूब पर होगा। शुरुआती दो एपिसोड दर्शकों के लिए मुफ्त उपलब्ध
होंगे, जबकि बाकी एपिसोड देखने के लिए 59 रुपये का भुगतान करना होगा।
पंकज त्रिपाठी ने कही दिल की बात
निर्माण
क्षेत्र में कदम रखने को लेकर पंकज त्रिपाठी ने अपनी भावनाएं शेयर कीं।
उन्होंने कहा कि 'परफेक्ट फैमिली' उनके दिल के बेहद करीब है। उन्होंने
यूट्यूब रिलीज़ के फैसले को सही ठहराते हुए कहा कि यह प्लेटफॉर्म अब बड़े
और क्वालिटी कंटेंट के लिए शानदार जगह बन चुका है। उनके मुताबिक डिजिटल
रिलीज़ मॉडल नए दौर की जरूरत है। गौरतलब है कि आमिर खान की फिल्म 'सितारे
ज़मीन पर' भी इसी तरह सीधे यूट्यूब पर उतारी गई थी।
---------------