'मिर्जापुर'
के कालीन भैया के रूप में दिल जीतने वाले पंकज त्रिपाठी अब अभिनय के
साथ-साथ प्रोडक्शन के क्षेत्र में भी हाथ आजम रहे हैं। उनकी पहली बतौर
निर्माता वेब सीरीज़ 'परफेक्ट फैमिली' है, जो एक अनोखे मॉडल के साथ 27
नवंबर को सीधे यूट्यूब पर रिलीज होने जा रही है। 8 एपिसोड की यह सीरीज़ पेड
मॉडल पर उपलब्ध होगी, जिसे भारत में लंबे फॉर्मेट के कंटेंट की नई
लॉन्चिंग रणनीति माना जा रहा है।
रिपोर्ट्स की मानें तो पंकज पहली
बार किसी प्रोजेक्ट का निर्माण कर रहे हैं। ऑन-स्क्रीन दमदार परफॉर्मेंस के
बाद अब वह पर्दे के पीछे अपने हुनर को साबित करने के लिए तैयार हैं।
'परफेक्ट फैमिली' एक हल्की-फुल्की फैमिली ड्रामा सीरीज़ है, जिसे अजय राय
और मोहित छब्बा ने क्रिएट किया है। यह यूट्यूब पर आम वीडियो की तरह मुफ्त
नहीं चलेगी, बल्कि दर्शकों को इसे खरीदकर देखना होगा।
पहले दो एपिसोड फ्री, बाकी होंगे पेड
भारतीय
लॉन्ग फॉर्मेट कंटेंट की दुनिया में इसे एक दिलचस्प प्रयोग माना जा रहा
है। जैसा कि आमिर खान की 'सितारे जमीन पर' सीधा यूट्यूब पर रिलीज हुई थी,
'परफेक्ट फैमिली' भी इसी तरह दर्शकों तक पहुंचेगी। शो के पहले दो एपिसोड
बिल्कुल मुफ्त होंगे, इसके बाद बाकी एपिसोड देखने के लिए दर्शकों को 59
रुपये का भुगतान करना होगा। पंकज त्रिपाठी ने कहा, "ये तरीका साहसी और
जरूरी" है।
अपने नए सफर को लेकर पंकज त्रिपाठी बेहद उत्साहित हैं।
उनका कहना है कि "'परफेक्ट फैमिली' मेरे लिए बहुत खास है। इसकी कहानी अच्छी
है और इसके रिलीज का तरीका भी बिल्कुल नया और साहसी है। यूट्यूब अब बड़े
शोज़ का भी मजबूत प्लेटफॉर्म बन चुका है और मुझे लगा कि यही सही दिशा है।"
उन्होंने बताया कि पारंपरिक ओटीटी प्लेटफॉर्म की बजाय यूट्यूब को चुनना एक
सोच-समझकर लिया गया निर्णय है।
कलाकार और कहानी
सीरीज़ में
दमदार कलाकारों की पूरी टीम है, गुलशन देवैया, नेहा धूपिया, सीमा पाहवा,
मनोज पाहवा और ‘जवान’ फेम गिरजा ओक गोडबोले महत्वपूर्ण किरदारों में
दिखेंगे। कहानी कर्करिया परिवार और उनके बेटे दानी के इर्द-गिर्द घूमती है।
दानी बेहद भावुक बच्चा है, जिसे एक दिन स्कूल में घबराहट का दौरा पड़ता
है। इसके बाद परिवार उसकी मदद के लिए थेरेपी शुरू करता है और धीरे-धीरे
सामने आता है कि घर का हर सदस्य अपनी-अपनी समस्याओं से जूझ रहा है।
निर्माता की कुर्सी पर बैठे पंकज त्रिपाठी, लेकर आ रहे जबरदस्त वेब सीरीज
