BREAKING NEWS

logo

फिर दूल्हा बने कपिल शर्मा, किस किसको प्यार करूं-2 का फर्स्ट लुक आया सामने



मशहूर कॉमेडियन और अभिनेता कपिल शर्मा अपनी आगामी फिल्म 'किस किसको प्यार करूं' को लेकर चर्चा में हैं। इस फिल्म का निर्देशन अनुकल्प गोस्वामी ने किया है। यह फिल्म साल 2015 में रिलीज हुई 'किस किसको प्यार करूं' का सीक्वल है, जो बॉक्स ऑफिस पर सुपरहिट साबित हुई थी। ईद के खास मौके पर निर्माताओं ने इस फिल्म का पहला पोस्टर शेयर कर दिया है, जिससे फैंस में जबरदस्त उत्साह देखने को मिल रहा है।

फिल्म 'किस किसको प्यार करूं-2' का रिलीज पहले पोस्टर में कपिल सफेद शेरवानी पहने हुए दूल्हे के रूप में नजर आ रहे हैं, जबकि उनके बराबर में एक लड़की खड़ी है, जिसने घूंघट ओढ़ रखा है। खबरों की मानें तो इस फिल्म में कपिल के साथ 'बिग बॉस 17' फेम आयशा खान भी नजर आ सकती हैं। अनुकल्प गोस्वामी के निर्देशन में बनी यह फिल्म जल्द ही सिनेमाघरों में रिलीज होगी। वहीं फिल्म को प्रोड्यूस करने का काम रतन जैन, गणेश जैन और अब्बास मुस्तान ने किया है।

कपिल शर्मा की आगामी फिल्म 'किस किसको प्यार करूं-2' का पहला पोस्टर रिलीज होते ही दर्शकों में जबरदस्त उत्साह देखने को मिल रहा है। इस पोस्टर के सामने आने के बाद फैंस को अब फिल्म की रिलीज डेट, टीजर और ट्रेलर का बेसब्री से इंतजार है। उम्मीद की जा रही है कि मेकर्स जल्द ही इसकी आधिकारिक घोषणा करेंगे। इस फिल्म के जरिए दर्शकों को एक बार फिर सिनेमाघरों में कपिल शर्मा की शानदार कॉमेडी देखने को मिलेगी, जिससे हंसी और मनोरंजन की गारंटी तय मानी जा रही है।