'अवतार 3' का नहीं पड़ा 'धुरंधर' पर असर
पहले दिन 'अवतार: फायर एंड ऐश' की कमाई
1,000 करोड़ पर टिकी 'धुरंधर' की नजर
बाकी फिल्मों का बॉक्स ऑफिस हाल
19
दिसंबर को रिलीज हुई संजय मिश्रा और महिमा चौधरी की कॉमेडी फिल्म 'दुर्लभ
प्रसाद की दूसरी शादी' को 'धुरंधर' के आगे बेहद सीमित शो मिले। फिल्म ने
पहले दिन महज 6 लाख रुपये की कमाई की है। वहीं कपिल शर्मा की 'किस किस को
प्यार करूं 2' अब तक कुल 11 करोड़ रुपये ही कमा पाई है। 35 करोड़ रुपये के
बजट में बनी इस फिल्म के कारोबार पर भी 'धुरंधर' का साफ असर देखने को मिल
रहा है।
रांची: रणवीर
सिंह की फिल्म 'धुरंधर' बॉक्स ऑफिस पर लगातार शानदार प्रदर्शन कर रही है।
रिलीज को 15 दिन पूरे हो जाने के बावजूद फिल्म की कमाई की रफ्तार थमने का
नाम नहीं ले रही और यह नए-नए रिकॉर्ड बनाती जा रही है। 19 दिसंबर को जेम्स
कैमरून की बहुप्रतीक्षित फिल्म 'अवतार: फायर एंड ऐश' सिनेमाघरों में रिलीज
हुई थी। माना जा रहा था कि इस हॉलीवुड बिग बजट फिल्म की एंट्री से 'धुरंधर'
की कमाई पर असर पड़ेगा, लेकिन ऐसा बिल्कुल नहीं हुआ।
'धुरंधर'
15वें दिन भी बॉक्स ऑफिस पर मजबूती से टिकी हुई है और इस वीकेंड पर इसके
देशभर में 500 करोड़ रुपये का आंकड़ा पार करने की उम्मीद है। सैकनिल्क के
मुताबिक फिल्म ने 15वें दिन 22.50 करोड़ रुपये की कमाई की जबकि 14वें दिन
इसका कलेक्शन 23.25 करोड़ रुपये रहा था। साफ है कि 'अवतार: फायर एंड ऐश' की
रिलीज का 'धुरंधर' पर कोई खास असर नहीं पड़ा। हैरानी की बात यह है कि भारत
में 'अवतार 3' अपने पहले दिन भी उतनी कमाई नहीं कर पाई, जितनी 'धुरंधर' ने
15वें दिन की।
'अवतार:
फायर एंड ऐश' ने भारत में अपने पहले दिन करीब 20 करोड़ रुपये का कारोबार
किया है। लगभग 3,600 करोड़ रुपये के भारी-भरकम बजट में बनी इस फिल्म से
बड़ी ओपनिंग की उम्मीद थी, खासकर तब जब इससे पहले ‘अवतार’ फ्रेंचाइजी की
दोनों फिल्में हजारों करोड़ कमा चुकी हैं। इसके बावजूद दर्शकों का रुझान
अभी भी ‘धुरंधर’ की ओर ज्यादा नजर आ रहा है।
'धुरंधर'
की जबरदस्त कमाई ने 1,000 करोड़ क्लब की उम्मीदों को और मजबूत कर दिया है।
महज 15 दिनों में फिल्म कई बड़े रिकॉर्ड तोड़ चुकी है और यह रणवीर सिंह
तथा निर्देशक आदित्य धर के करियर की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म बन
गई है। दुनियाभर में 'धुरंधर' अब तक करीब 737.5 करोड़ रुपये का कारोबार कर
चुकी है और अब इसका अगला लक्ष्य 1,000 करोड़ रुपये का आंकड़ा पार करना है।

