BREAKING NEWS

logo

बाबा सिद्दीकी की हत्या के बाद बॉलीवुड पर छाया मातम


महाराष्ट्र के पूर्व मंत्री और अजित पवार गुट के नेता बाबा सिद्दीकी की शनिवार रात हत्या के बाद मनोरंजन जगत में शोक का माहौल है। उनकी हत्या के बाद बॉलीवुड के लोगों ने भी शोक व्यक्त किया है। उनकी हत्या की खबर सामने आते ही कई सेलिब्रिटीज को रात में ही लीलावती अस्पताल पहुंच गए थे।

'बिग बॉस' के 18वें सीजन को शनिवार रात होस्ट कर रहे सलमान खान को बाबा सिद्दीकी की गोली मारकर हत्या किये जाने की खबर लगी तो भाईजान ने तुरंत शूटिंग रोक दी और अपने परिवार से मिलने के लिए लीलावती अस्पताल की ओर निकल पड़े। बाबा सिद्दीकी की हत्या के बारे में जानने के बाद संजय दत्त सबसे पहले लीलावती अस्पताल पहुंचे। इसके बाद अभिनेत्री शिल्पा शेट्टी भी पहुंची। उनके साथ उनके पति राज कुंद्रा भी मौजूद थे। अस्पताल से बाहर आने के बाद शिल्पा शेट्टी काफी इमोशनल हो गईं और वायरल वीडियो में उनके आंसू छलक पड़े।

प्रिया दत्त, वीर पहाड़िया, सोनाक्षी सिन्हा के पति जहीर इकबाल, जहीर के पिता इकबाल रतनसी सभी शनिवार आधी रात को लीलावती अस्पताल पहुंचे। कुछ सेलिब्रिटीज ने सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर कर इस चौंकाने वाली घटना पर शोक व्यक्त किया।