कहानी को मिलेगा नया आयाम
निर्देशक
राजकुमार हिरानी की सुपरहिट फिल्म '3 इडियट्स' आज भी दर्शकों के दिलों में
खास जगह बनाए हुए है। कॉलेज लाइफ, दोस्ती और जिंदगी को देखने के अनोखे
नजरिए पर बनी यह फिल्म वक्त के साथ और भी ज्यादा प्रासंगिक साबित हुई है।
लंबे समय से इसके सीक्वल को लेकर चर्चाएं जारी थीं और अब इससे जुड़ी एक नई
जानकारी सामने आई है, जिसने फैंस की उत्सुकता और बढ़ा दी है। सूत्रों के
अनुसार, सीक्वल की स्क्रिप्ट पर काफी हद तक काम पूरा हो चुका है और फिल्म
की शूटिंग 2026 में शुरू होने की संभावना है।
रिपोर्ट्स
के मुताबिक, निर्माताओं ने फिलहाल सीक्वल का अस्थायी नाम '3 इडियट्स' रखा
है, हालांकि आगे चलकर इसमें बदलाव किया जा सकता है। इस बार मेकर्स
फ्रेंचाइजी का विस्तार करने की योजना बना रहे हैं
और कहानी में एक नए मुख्य
किरदार को शामिल किया जाएगा। सूत्र ने बताया, “स्क्रिप्ट पर इस समय '3
इडियट्स' नाम से काम चल रहा है और निर्माता चौथे इडियट की तलाश में हैं, जो
किसी बड़े अभिनेता का नाम हो सकता है।”
सूत्रों
की मानें तो सीक्वल की कहानी वहीं से आगे बढ़ेगी, जहां पहली फिल्म खत्म
हुई थी, लेकिन इसमें नए तत्व और ताजगी जोड़ी जाएगी। टीम का मकसद है कि यह
फिल्म पहले पार्ट से भी ज्यादा बड़ी और प्रभावशाली साबित हो।
बता दें कि '3
इडियट्स' साल 2009 में रिलीज हुई थी, जिसमें आमिर खान, आर. माधवन, शरमन
जोशी और करीना कपूर मुख्य भूमिकाओं में नजर आए थे। फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर
करीब 200 करोड़ रुपये की कमाई की थी और आज भी इसे हिंदी सिनेमा की सबसे
यादगार फिल्मों में गिना जाता है।

