गाजियाबाद,। थाना मधुबन बापूधाम पुलिस ने पुलिस हिरासत में पुलिस टीम
पर गोली चलाने वाले एक बदमाश को गिरफ्तार किया है। पुलिस का दावा है कि
हत्या के प्रयास के मामले के आरोपी को पुलिस हिरासत में लेकर घटना में
प्रयुक्त तमंचे को बरामद करने के लिए गयी थी, तभी बदमाश ने पुलिस पर गोली
चलाई।
एसीपी अभिषेक श्रीवास्तव ने सोमवार को बताया कि निखिल उर्फ
काले निवासी शाहपुर को पुलिस ने हत्या के प्रयास के एक मामले में गिरफ्तार
किया था। पूछताछ के बाद घटना में प्रयुक्त अवैध शस्त्र की बरामदगी के लिए
आरोपी को पुलिस अभिरक्षा में बताये स्थान पर ले जाया गया। जहां उसने पुलिस
की गाड़ी रुकवाई और उतरकर आगे-आगे चलकर एक खाली पड़े खण्डर के अन्दर पड़े
कबाड़ में छिपाकर रखा तमंचा निकालकर पुलिस टीम पर जान से मारने की नीयत से
फायर कर दिया और भागने का प्रयास किया। बदमाश के फायर से दरोगा गौरव के
बायें हाथ से गोली छूती हुई निकल गयी और वह घायल हो गये। जवाबी फायरिंग में
अभियुक्त को पुलिस टीम द्वारा घायल हो गया और उसे गिरफ्तार कर लिया गया।
घायल बदमाश व दरोगा गौरव को तत्काल उपचार हेतु चिकित्सालय भेजा गया।
गिरफ्तार अभियुक्त के आपराधिक इतिहास की जानकारी की जा रही है। उसके कब्जे
से एक तमंचा व कारतूस बरामद हुए हैं।