BREAKING NEWS

logo

कुल्लू में हेरोइन तस्करी के आरोप में महिला सहित दो गिरफ्तार


कुल्लू,। मनाली व पतलीकुहल पुलिस द्वारा हेरोइन तस्करी में महिला सहित दो को गिरफ्तार किया है।

थाना मनाली के अंतर्गत नशा तस्करी का मामला उस दौरान सामने आया जब पुलिस को गुप्त सूत्रों से जानकारी मिली कि एक महिला हेरोइन का कारोबार कर रही है। गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस ने रांगड़ी के समीप रिहायशी मकान में दबिश दी जहां से पुलिस ने 9 ग्राम हेरोइन बरामद की। पुलिस ने महिला निवासी बरोह जिला कांगड़ा को गिरफ्तार कर लिया।

अन्य मामला रविवार को उस दौरान सामने आया जब पुलिस द्वारा डोभी में एक युवक की शक के आधार पर तलाशी ली तो उसके कब्जे से 4 ग्राम हेरोइन (चिट्टा) बरामद हुई।

पुलिस अधीक्षक डॉक्टर कार्तिकेयन ने बताया कि पुलिस ने आरोपी विशान्त (29) पुत्र शान्ति स्वरुप निवासी गांव कमारडा डाकघर शिरढ़ तहसील व जिला कुल्लू के विरुद्ध मादक।पदार्थ अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर लिया है।