जोधपुर। शहर में लगे एटीएम पर यदि आप पैसा निकालने जा रहे है
तो आपको अब सावधान रहने की जरूरत है। शातिरों ने अब एटीएम मशीनों से भी
छेड़छाड़ शुरू कर दी है। एटीएम मशीनों में शातिराना ढंग से अन्य उपकरण को
लगाकर ग्राहकों की रकम निकाली जा रही है। पता जब चलता है जब आप पैसे नहीं
निकाल पाते और फिर खाते से रूपए डेबिट का मैसेज आता है। शहर में एक और फिर
ऐसा ही मामला सामने आया है। इस बार यूको बैंक सरदारपुरा में एटीएम मशीन से
छेड़छाड़ हुई है। शातिरों ने मिलकर 9 हजार का फ्रॉड किया है। मुख्य प्रबंधक
की तरफ से सरदारपुरा थाने में अंजान शख्स के खिलाफ केस दर्ज कराया गया है।
एटीएम से छेड़छाड़ के कुछ सीसीटीवी फुटेज भी वायरल हुए है। फिलहाल फुटेज
से बदमाशोंं की पहचान कर पता लगाने का प्रयास कर रही है।
यूको बैंक
के मुख्य प्रबंधक मुकेश सुथार की तरफ से सरदारपुरा थाने में रिपोर्ट दी गई
है। इनके अनुसार यूको बैंक का एक एटीएम सरदारपुरा क्षेत्र में लगा हुआ है।
जहां पर 27 सितंबर से लेकर 9 अक्टूबर के बीच में छेड़छाड़ की गई है। ग्राहक
पैसे निकालने जाते तो पैसे नहीं निकल पाते थे। मगर उनके खातों से पैसे
डेबिट होने मैसेज आ जाते थे। इस पर एटीएम मशीन की जांच में पता लगा कि
किन्हीं शातिरों ने कारस्तानी करते हुए अन्य उपकरण उसमें लगा दिए है। पैसे
निकालने आने वाले ग्राहक के पैसे एटीएम मशीन में फंस जाते और वह फिर वहां
चला जाता। बाद में शातिर आते और रूपए लेकर चले जाते।
सरदारपुरा
थानाधिकारी जयकिशन सोनी ने बताया कि मुख्य प्रबंधक मुकेश सुथार की तरफ से 9
हजार के लगभग फ्रॉड का केस दर्ज कराया गया है। इस बारे में पुलिस की टीम
का गठन कर अब जांच की जा रही है। बता दें कि कुछ दिनों पहले प्रतापनगर के
एक एटीएम में ऐसी बात सामने आई थी, जिसमें भी एटीएम से छेड़छाड़ कर रूपए
निकाले गए थे। इस बार यह दूसरा प्रकरण सामने आया है।
फुटेज में दो शातिर :
सरदारपुरा
यूको बैंक एटीएम में दो संदिज्ध युवक नजर आए है। उनके चेहरे पर कोई मास्क
भी नहीं लगा है। युवक काफी देर तक एटीएम में रूके देखे जा सकते है। पहले वे
अपने मोबाइल से पासवर्ड आदि सेट करते दिखे है। फिर वे मशीन की तरफ बढ़ते
देखे जा सकते है। फिलहाल पुलिस इनकी पहचान कर पता लगाने का प्रयास कर रही
है। बाहरी लोग भी हो सकते है।
यूको बैंक एटीएम से छेड़छाड़ : शातिरों ने उपकरण लगाकर ग्राहकों के फं से 9 हजार निकाले
