फिरोजाबाद, । उत्तर प्रदेश में फिरोजाबाद जिले के मक्खनपुर थाना
पुलिस और एसओजी टीम ने मंगलवार देर रात को शिक्षक दंपत्ति से लूट करने वाले
दो शातिर लुटेरों को मुठभेड़ में गिरफ्तार किया हैं। पुलिस ने पैर में
गोली लगने से घायल लुटेरों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया।
अपर
पुलिस अधीक्षक (एएसपी) देहात अनुज चौधरी ने बुधवार को बताया कि थाना
मक्खनपुर क्षेत्र अन्तर्गत 26 अक्टूबर को रुपसपुर हाईवे पर शिक्षक दंपति
संग लूट की घटना हुई थी। लुटेरे की तलाश में पुलिस की टीमें जुटी थी। इसी
कड़ी में थाना मक्खनपुर प्रभारी चमन शर्मा पुलिस टीम के साथ मंगलवार देर
रात इलाके में गश्त पर थे, तभी सूचना मिली कि दंपत्ति से लूट करने वाले दो
अभियुक्तो को इकरा अण्डरपास के पास माैजूद और किसी बड़ी वारदात को अंजाम
देने की फिराक में हैं।
थाना प्रभारी ने एसओजी टीम के साथ घेराबंदी
की तो दोनों व्यक्तियों ने पुलिस टीम पर जान से मारने की नीयत से फायर कर
दिया। आत्मरक्षार्थ पुलिस टीम की जवाबी कार्रवाई में दोनों व्यक्तियाें के
पैर में गोली लगी और वह घायल हो गये। बदमाशों की पहचान जसराना के थानूमऊ
निवासी शौर्य उर्फ छोटी व पुष्पेन्द्र के रूप में हुई हैं। अभियुक्तों के
पास से दो तमंचा, 2 जिन्दा कारतूस, 3 खोखा कारतूस 315 बोर, मोबाइल, मोटर
साइकिल और एक मंगलसूत्र बरामद हुआ है।
एएसपी ने बताया कि घायल
अभियुक्तों को इलाज के लिए पुलिस अभिरक्षा में अस्पताल में भर्ती कराया है।
अग्रिम विधिक कार्रवाई की जा रही है।
शिक्षक दंपत्ति से लूट करने वाले दो लुटेरे मुठभेड़ में गिरफ्तार
