गाजियाबाद
थाना
साहिबाबाद पुलिस मैं सोमवार के देर रात साहिबाबाद रेलवे स्टेशन फुट और
ब्रिज के नजदीक मुठभेड़ के दौरान दो चेन लुटेरों को गिरफ्तार किया है।
मुठभेड़ के दौरान पुलिस की ओर से चली गोली से दोनों लुटेरे घायल हो गए।
इनके कब्जे से कब्जे से चोरी की 01 मोटर साइकिल, 02 तमंचा, 02 जिन्दा
कारतूस व 02 खोखा कारतूस तथा स्नैचिंग किए हुए मोबाइल फोन बेचकर प्राप्त
10हजार रुपये बरामद किये गए हैं। खास बात यह है कि इनमें एक लुटेरा
मुजफ्फरनगर का व दूसरा मेरठ का निवासी है लेकिन फिलहाल दोनों हरियाणा में
रहते हैं। वहीं से आकर गाजियाबाद व दिल्ली एनसीआर में चेन स्नेचिंग में
चोरी की वारदातों का अंजाम देते हैं। दोनों लुटेरे को इलाज के लिए अस्पताल
में भर्ती कराया गया है ।
एसीपी साहिबाबाद रजनीश उपाध्याय ने बताया
कि साहिबाबाद पुलिस रेलवे स्टेशन फुटओवर ब्रिज के पास रात में संदिग्ध
वाहनों की चेकिंग कर रही थी। इसी दौरान मोटरसाइकिल पर सवार दो युवक आते हुए
दिखाई दिए पुलिस ने इन्हें रुकने का इशारा किया तो इन्होंने रुकने की बजाय
पुलिस पर पार्टी पर फायरिंग करते हुए अपनी मोटरसाइकिल तेज गति से दौड़ा
की। पुलिस ने भी जवाबी कार्रवाई की। जिसमें पुलिस की गोली से दोनों बदमाश
घायल हो गए। जिन्हें गिरफ्तार कर लिया गया। गिरफ्तार बदमाशों में एक ने
अपना नाम आकाश उर्फ चाचा निवासी निवासी बुगाड़ा कलां थाना खतौली जिला
मुजफ्फरनगर व दूसरे ने अपना नाम अनीत उर्फ अनिल निवासी हसनपुर रजापुर
जिला मेरठ बताया । जिनके विरुद्ध एनसीआर क्षेत्र में पहले से ही
लूट,स्नैचिंग, चोरी व गैंगेस्टर के दो दर्जन अभियोग पंजीकृत है । फिलहाल ये
हरियाणा प्रदेश में रहते हैं। वहीं से आकर आपराधिक वारदातों को अंजाम देते
हैं।