BREAKING NEWS

logo

जींद : पांच वर्षीय लड़की को चाकू मारकर किया घायल



जींद,। नरवाना स्थित प्रीतमवाला बाग हरीनगर में बुधवार रात को पांच वर्षीय बच्ची पर चाकू से वार कर घायल कर दिया। घायल बच्ची को उपचार के लिए नागरिक अस्पताल नरवाना में भर्ती करवाया गया है। जहां चिकित्सकां ने उसकी हालत गंभीर देख अग्रोहा मेडिकल कालेज रेफर कर दिया।

जिसने बच्ची पर चाकू से वार किया है, वो भी नाबालिग है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। नरवाना के प्रीतम बाग की रहने वाली पांच वर्षीय बच्ची बुधवार रात को घर के बाहर गली में खेल रही थी। उसी दौरान कालोनी का ही 16 वर्षीय युवक आया और चाकू से हमला कर दिया। बचाव में शोर मचाए जाने पर परिजन मौके पर पहुंचे और आरोपित को काबू कर लिया। घटना की सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और स्थिति का जायजा लिया।

घायल बच्ची के पिता बृजेश ने बताया कि वो गांव ढाकल के रहने वाले हैं और 20 दिन पहले ही कालोनी में नया मकान लिया है। वो कमरे में पूजा कर रहे थे जबकि बच्ची की मां मशीन में कपड़े धो रही थी,तभी उनका बेटा भागता हुआ ऊपर आया कि उसकी बहन को किसी ने पकड़ लिया है चाकू से हमला कर रहा है। बच्ची को बचाने के लिए मां चीखते हुए नीचे आई तो युवक ने उसे भी पकड़ लिया और उसे भी लात व घूसे मारे।

घटना की सूचना मिलने पर आसपास के लोग मौके पर पहुंचे और घटना की सूचना पुलिस को दी। उनकी किसी के साथ कोई रंजिश भी नही है और वो कालोनी में किसी को ज्यादा जानते भी नही हैं। हुडा चौकी प्रभारी भीम सिंह ने बताया कि मामले की सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची थी। मामला दर्ज कर लिया गया है।