शिमला। शिमला जिला के ठियोग उमण्डल के एक सरकारी स्कूल में
गुरू-शिष्य के पवित्र रिश्ते को शर्मसार करने का मामला सामने आया है।
सरकारी स्कूल के शिक्षक ने स्कूल परिसर में एक नाबालिग छात्रा के साथ
छेड़खानी व अश्लील हरकतें कीं। शिक्षक पर पीड़ित छात्रा को व्हाट्सअप पर गंदे
मेसेज भेजने का भी आरोप है। छात्रा की आपबीती सुनने के बाद उसके परिजनों
ने मामले की लिखित शिकायत पुलिस को दी। जिस पर आरोपित शिक्षक के विरुद्ध
छेड़छाड़, यौन उत्पीडऩ व पोक्सो की धाराओं में मुकदमा पंजीकृत किया गया है।
आरोपित शिक्षक को गिरफ़्तार करने की तैयारी है। वहीं आरोपित पर निलंबन की
भी तलवार लटक गई है।
मामले के अनुसार 16 साल की पीड़ित छात्रा
सरकारी स्कूल में 11वीं कक्षा में पढ़ती है। पुलिस में दर्ज शिकायत के
मुताबिक स्कूल का एक शिक्षक पीड़ित छात्रा को अध्यापन के दौरान विद्यालय
परिसर में ही अपने कैबिन ले गया। इसके बाद छात्रा के साथ अश्लील हरकत कर
उसके साथ छेड़छाड़ करने लगा। आरोपित शिक्षक ने छात्रा को गलत इरादे से
व्हाट्सअप पर मैसेज भी भेजे। पीड़िता की मां ने यह भी आरोप लगाया है कि
आरोपित उसकी बेटी को बिना किसी काम के कई बार अपने कैबिन में आने को कहता
है। 28 अगस्त को आरोपित ने उसकी बेटी के साथ अश्लील हरकतें व छेड़खानी की।
छात्रा
ने अपने साथ घटित घटना की जानकारी परिजनों को दीं। इसके बाद थाने पहुंचे
परिजनों ने मामले की लिखित शिकायत पुलिस को देकर आरोपित के विरुद्ध
कार्रवाई की मांग की है। मामला नाबालिग से जुड़ा होने के कारण पुलिस ने
त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपित पर एफआईआर दर्ज की।
ठियोग के
डीएसपी सिद्धार्थ शर्मा ने बुधवार को बताया कि शिकायत के आधार पर आरोपित
शिक्षक के विरुद्ध बीएनएस की धारा 75(2) और पोक्सो एक्ट के तहत मामला दर्ज
कर कार्रवाई अमल में लाई जा रही है।