BREAKING NEWS

logo

सीतापुर- महोली में मामूली विवाद में गर्दन पर हसिया से हमला



सीतापुर, । उत्तर प्रदेश के सीतापुर में महोली कोतवाली क्षेत्र के अढ़ोरी गांव में बुधवार देर शाम छोटा सा विवाद खूनी झगड़े में बदल गया। पड़ोसी दंपति ने अधेड़ रामसागर (55) की गर्दन पर हसिया से वार कर गंभीर रूप से घायल कर दिया। घटना से पूरे गांव में हड़कंप मच गया।

जानकारी के अनुसार, रामसागर के मवेशी पड़ोसी अमरपाल और उसकी पत्नी रीना के खेत की बनी टटिया तोड़कर अंदर घुस गए थे। इसी बात पर दोनों पक्षों में कहा-सुनी शुरू हुई। आरोप है कि गुस्से में आकर अमरपाल और रीना घर से हसिया ले आए और रामसागर पर अचानक हमला बोल दिया। गर्दन पर तेज वार लगने से रामसागर लहूलुहान होकर गिर पड़े।

शोरगुल सुनकर ग्रामीण दौड़े और किसी तरह हमलावरों को हटाकर स्थिति संभाली। घायल रामसागर को तत्काल महोली स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया, जहाँ हालत गंभीर होने पर डॉक्टरों ने उन्हें जिला अस्पताल भेज दिया।

महोली कोतवाली प्रभारी जेबी पांडेय ने बताया कि विवाद करने वाले एक ही परिवार के हैं। अमरपाल और रीना के खिलाफ हत्या के प्रयास सहित गंभीर धाराओं में मामला दर्ज कर लिया है। उनकी गिरफ्तारी के लिए दबिश दी जा रही है। ग्रामीणों के अनुसार मवेशियों को लेकर दोनों परिवारों में पहले भी तनातनी हो चुकी है, लेकिन इस बार मामला बेहद खतरनाक रूप ले गया।