जयपुर,। भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (एसीबी) मुख्यालय की जयपुर
ग्रामीण टीम ने सोमवार को कार्रवाई करते हुए बराला अतिरिक्त चार्ज खजूरियान
ब्राह्ममणान तहसील बस्सी जिला जयपुर की महिला पटवारी रीना सोयल एवं ग्राम
प्रतिहारी रोडू मल को परिवादी से पैंतालीस हजार रुपये की रिश्वत राशि लेते
गिरफ्तार किया है।
भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो पुलिस महानिदेशक डॉ.
रवि प्रकाश मेहरड़ा ने बताया कि एसीबी जयपुर ग्रामीण टीम को एक शिकायत मिली
कि कृषि भूमि का सीमाज्ञान कार्य करने की एवज में महिला पटवारी रीना सोयल,
ग्राम प्रतिहारी रोडूमल के माध्यम से पैंतालीस हजार रुपये की रिश्वत राशि
मांग कर रही है। जिस पर एसीबी जयपुर ग्रामीण टीम के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक
सुनील सिहाग के नेतृत्व में ट्रेप की कार्रवाई करते हुए महिला पटवारी रीना
सोयल और ग्राम प्रतिहारी रोडूमल को पैंतालीस हजार रुपये की रिश्वत राशि
लेते गिरफ्तार किया गया है।
पटवारी एवं ग्राम प्रतिहारी पैतालीस हजार रुपये की रिश्वत लेते गिरफ्तार
_764.jpg)