नवादा । जिले में हिसुआ स्थित तिलैया-राजगीर रेलखंड के
तिलैया जंक्शन के पास रेलवे ट्रैक पर रविवार को एक महिला का क्षत-विक्षत शव
मिला है। महिला का शव मिलने से पूरे इलाके में सनसनी फैल गयी है। हालांकि,
अबतक महिला की शिनाख्त नहीं हो सकी है। यह भी स्पष्ट नहीं है कि उसने
खुदकुशी की या हादसे का शिकार हुई या फिर हत्या कर शव ठिकाने लगाया गया।
रेलवे
ट्रैक पर एक महिला का क्षत-विक्षत शव की जानकारी मिलने पर मौके पर
ग्रामीणों की भीड़ लग गई। फिलहाल महिला कहां की है, ट्रेन से गिरकर या अन्य
कारणों से उसकी मौत हुई, इसे लेकर घटनास्थल पर जीआरपी के अधिकारी और हिसुआ
पुलिस द्वारा मामले की जांच की जा रही है। पुलिस ने शव को अपने कब्जे में
लेकर तफ्तीश शुरू कर दी है।
पुलिस का कहना है कि शिनाख्त के लिए शव
की तस्वीरें इंटरनेट मीडिया में प्रसारित कर दी गई हैं। पोस्टमॉर्टम
रिपोर्ट आने और शिनाख्त होने से पहले इस बाबत कुछ भी कहना जल्दबाजी होगा।
संभावना व्रत की जा रही है कि महिला की हत्या कर शव को फेंक दिया गया।