BREAKING NEWS

logo

संदिग्ध परिस्थितियों में विवाहिता ने लगाई फांसी, मायके पक्ष ने लगाया हत्या का आरोप


कानपुर,। सेन पश्चिम थाना अंतर्गत एक विवाहिता ने संदिग्ध परिस्थितियों में रविवार को छत पर लगे पंखे के कुंडे से फंदा डालकर फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस और फोरेंसिक टीम ने साक्ष्य जुटाते हुए शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। मायके पक्ष में हत्या का आरोप लगाया है।

मृतका के पिता मनोज कुमार तिवारी ने बताया कि बेटी ऋचा की शादी साल 2022 में द्विवेदी नगर में रहने वाले दीपक उर्फ हिमांशु के साथ हुई थी। शादी के बाद से ही पति पत्नी के बीच विवाद होता था। इसकी जानकारी बेटी ने दी थी। कई बार समझाने बुझाने के बाद मामला शांत हो जाता था लेकिन फिर से बेटी को ससुरालियों द्वारा परेशान किया जाता रहा।

आगे उन्होंने बताया कि बेटी के गले पर चोट के गंभीर निशान मिले हैं जिन्हें देखकर ऐसा लगता है कि उसने आत्महत्या नहीं बल्कि उसका गला दबाकर हत्या करने के बाद शव को फंदे पर लटकाया गया है।

घाटमपुर एसीपी रंजीत कुमार ने बताया कि मृतका के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। परिजनों की तहरीर के आधार पर अग्रिम विधिक कार्रवाई की जा रही है।